nरीवा। मध्यप्रदेश कांग्रेस के महामंत्री गुरमीत सिंह मंगू इनदिनों रीवा विधानसभा सीट पर पूरा जोर लगाए हुए हैं। पहले उन्होंने एक-एक कर पार्टी के असंतुष्टों को साधा और सभी को चुनाव प्रचार में बाहर निकाला है। अब एक और दांव चलते हुए बसपा के बड़े नेता रहे और पिछला चुनाव बसपा से रीवा सीट से लडऩे वाले कासिम खान और उनके सैकड़ों समर्थकों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है।
nकासिम खान ने बताया कि गुरमीत सिंह मंगू और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल के प्रयासों के चलते वह पूरी टीम के साथ कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनदिनों बदलाव की बयार है इस कारण हर कोई कांग्रेस के साथ जुडऩा चाह रहा है।

nn

कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी नौ नवंबर को रीवा आएंगी। यहां सुबह साढ़े ११ बजे एसएएफ ग्राउंड में उनकी जनसभा होगी। इस संबंध में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल, प्रदेश महामंत्री गुरमीत सिंह मंगू, रीवा प्रभारी प्रतापभानु शर्मा ने प्रेसकांफ्रेंस कर बताया कि प्रियंका गांधी के आगमन की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस कार्यक्रम में रीवा के साथ ही आसपास के दूसरे विधानसभा क्षेत्रों से भी कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इस दौरान रीवा से बसपा की टिकट पर पिछली बार चुनाव लडऩे वाले कासिम खान सहित कई अन्य नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की।

Share.
Leave A Reply