nरीवा। नवगठित जिले मऊगंज का नाम अब सरकारी भवनों में दिखने लगा है। स्कूलों एवं अन्य सरकारी भवनों में रीवा का नाम मिटाया जा रहा है। नया जिला आगामी १५ अगस्त से अस्तित्व में आएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार तेजी से कार्य हो रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सीएम राइज स्कूल परिसर में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का रिहर्सल शुरू किया गया है। जिसमें 90 पुलिसकर्मियों की टीम हिस्सा ले रही है। इसमें पांच टीमें बनाई गई हैं। इसके साथ ही एनसीसी और एनएसएस के छात्र भी शामिल हो रहे हैं।
nn
नया जिला गठित होने के बाद पहला कार्यक्रम होने की वजह से छात्रों में उत्साह भी है। परेड की रिहर्सल में कई स्कूलों के छात्र भी पहुंचे और वह भी शामिल हुए। रिहर्सल में तो छात्रों को शामिल होने का मौका दिया गया है लेकिन वह मुख्य कार्यक्रम में शामिल हो पाएंगे इस पर असमंजस बना हुआ है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में छात्रों की ओर से एनसीसी और एनएसएस की टीमें ही परेड में शामिल कराई जाती हैं। छात्र परेड में शामिल होने के लिए अधिकारियों से लगातार मांग कर रहे हैं।
nn
अधिकारियों का कहना है कि छात्रों की एक टीम को अवसर दिया जा सकता है लेकिन कई स्कूलों के छात्र होने की वजह से किसे अवसर मिलेगा यह तय करना मुश्किल हो रहा है। जिला गठित होने से पहले ही शासन ने एसडीएम सहित कई प्रमुख अधिकारियों का तबादला कर दिया है। नए एसडीएम ने ज्वाइन तो कर लिया है लेकिन वह व्यवस्थाओं को अभी ठीक से नहीं संभाल पा रहे हैं। कलेक्टर, एसपी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर व्यस्त हैं जिसकी वजह से मऊगंज को वह समय नहीं दे पा रहे हैं।
n