nभोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी के बीच भारी बारिश हुई है। जिसकी वजह से कई स्थानों पर सड़कों पर पानी भर गया है। इस बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के बालाघाट पहुंचने वाले थे लेकिन भारी बारिश की वजह से उनका दौरा निरस्त कर दिया गया। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से वह बालाघाट के लिए रवाना हुए थे, बीच में ही वापस लौटना पड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट में इसकी जानकारी दी है।
nn
nn
10 घंटे की बारिश से मचा हाहाकार
nटीकमगढ़. पिछले 10 घंटे से चल रही बारिश से पूरा निवाड़ी जिला प्रभावित बना हुआ है। तमाम नदी-नालों के उफान पर होने से जिले का ग्रामीण क्षेत्रों से संपर्क कट गया है। पृथ्वीपुर के बरूआ खिरक पर कुंआ धसकने से एक किसान दब गया है तो ग्राम थौना के पास से निकले नाले के उफान पर होने से पूरा गांव बाड़ की चपेट में आ गया है। यहां पर 10 मकान गिरने के समाचार मिले है।
nबिपरजॉय तूफान के असर के चलते बीती रात से बदले मौसम के बाद निवाड़ी सहित टीकमगढ़ जिले में बारिश का दौर जारी है। सबसे अधिक बारिश निवाड़ी जिले में दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि निवाड़ी जिले में 195 मिमी, ओरछा में 155 मिली और पृथ्वीपुर में 115 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
nn
ऐसे में टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा के बाद से पूरे निवाड़ी जिले की सीमा में पानी ही पानी दिख रहा है। आलम यह है कि दिगौड़ा के आगे पूनौल नाले पर पानी होने से टीकमगढ़-झांसी हाईवे बंद हो गया। यहां पर दोपहर 12 बजे के बाद यही आवागमन शुरू हो सका। वहीं दिगौड़ा-लिधौरा मार्ग पर सरपट नाले पर पानी से होने से यहां का संपर्क कटा रहा। ज्यौरा नाला उफान पर होने से टीकमगढ़-झांसी मार्ग बाधित रहा। इसके साथ ही तरीचलकलां और सेंदरी के बीच पडऩे वाले नाले के उफान पर होने से इन दोनों गांव का संपर्क कट गया।
nn
nलगातार बारिश होने से पृथ्वीपुर तहसील के ग्राम बरूआ खिरक के पास का नाले में जमकर पानी आ गया। नाले के पास रहने वाले किसान राजू कुशवाहा के कुएं में लगातार पानी बड़ रहा था। ऐसे में राजू कुशवाहा 50 वर्ष ने अपने कुएं से मोटर निकालने के लिए अपने पुत्र उमेश 12 वर्ष एवं पुत्री मनीषा 17 वर्ष की सहायता से कुएं में उतर गया। वह कुएं में उतरा ही था कि पूरा कुंआ धसक गया। वहीं रस्सी पकड़े उमेश और मनीषा भी झटके से कुएं में जा गिरे। वह तो गनीमत रही कि उमेश और मनीषा मिट्टी के ऊपर गिरे और उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया। जबकि राजू के कुएं में दब जाने से उसका रेस्क्यू किया जा रहा है। निवाड़ी कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। इसके साथ ही तरीचलकलां में पानी भरने से यहां का सबस्टेशन फेल हो गया है और एक दर्जन गांव की बिजली आपूर्ति फेल हो गई है।
n–
nn
बहने से बची बस
n भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आने पर लोगों और प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिली। पुलों पर पानी होने के बाद भी लोग अपने वाहनों को पार करने की कोशिश करते दिखाई दिए। ऐसे में चंदेरा थाने के सूका नाले के पुल पर बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां पर एक यात्री बस नाले में बहने से बच गई। वहीं कुडार नाले से एक बाइक बह गई और सरपट पर एक बाइक को बचा लिया गया।
nगुरुवार को भारी बारिश के बाद चंदेरा थाना क्षेत्र के सूका नाला अपने उफान पर था। यहां पुल पर लगभग 3 फीट पानी जा रहा था। पानी का बहाव भी तेज होने से दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई थी। वहीं नुना से टीकमगढ़ जा रही बस क्रमांक एमपी 36 पी 0140 के चालक ने लापरवाही करते हुए बस को तेज बहाव के बीच डाल दिया। तेज बहाव के बीच ड्राईवर बस को संभाल नहीं सका और बस बहते हुए पुल से जा लटकी। बस का आगे का एक पहिया पुल के नीचे चला गया और वह पुल के सहारे रूक गई। वह तो गनीमत रही कि ग्रामीणों की मदद से एक-एक कर हाथ पकड़ कर सवारियों को नीचे उतार लिया और किसी प्रकार की घटना नहीं हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान दो यात्रियों ने खुद को बचाने के लिए नाले में छलांग लगा दी और तैर कर खुद को बचाया। इस दौरान यात्रियों की चीख-पुकार सुनाई देती रही।
nवहीं दिगौड़ा-लिधौरा मार्ग पर सरपट नाले पर भी एक बाइक सवार की लापरवाही देखने को मिली। उसने भी पुल से बह रहे पानी के बीच अपनी बाइक डाल दी। तेज बहाव के बीच वह बाइक को संभाल नहीं सका और बाइक बहने लगी, मौके पर मौजूद लोगों की मदद से इस युवक और उसकी बाइक को बचाया गया। वहीं इसी प्रकार की लापरवाही निवाड़ी जिले के कुडार के नाले पुल पर दिखाई दी। कुडार तालाब को जाने वाले नाले के पुल पर तेज पानी होने के बाद भी एक बाइक सवार ने अपनी बाइक को पार कराने के लिए पुल पर उतार दिया। आधी दूरी जाने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर बह गया। यदि युवक बाइक को न छोड़ता तो वह भी साथ में बह जाता।
n