n
nसीधी। रेलवे एवं चुरहट बायपास भू अर्जन में गलत तरीके से नामांतरण एवं बटांकन मामले की जांच इओडब्ल्यू रीवा ने शुरू कर दी है। फर्जी नामांतरण कराकर मुआवजे पाने की जुगत में लगे ३७ किसानों को शुक्रवार को नोटिस जारी कर तलब किया है। कुछ दिन पहले इओडब्ल्यू की टीम ने चुरहट तहसील कार्यालय में दबिश देकर इन किसानों का रेकार्ड जब्त किया था। इओडब्ल्यू द्वारा जब्त इन दस्तावेजों की पड़ताल में एक और खुलासा हुआ। फर्जीवाड़े के इस खेल में सीधी के साथ सतना और पन्ना जिले के लोग भी शामिल हैं। इनको भी तलब किया गया है।
nn
मामला पांच साल पुराना है। चुरहट तहसील में रेलवे लाइन निकलने की जानकारी मिलने के बाद किसानों ने तहसील अमले से साठगांठ कर फर्जी नामांतरण का खेल खेला था। मोहनिया-सर्रा बायपास निर्माण में भी जमकर फर्जीवाड़ा हुआ था। इस फर्जीवाड़े में तत्कालीन तहसीलदार अमिता सिंह तोमर एवं अन्य विभागीय अमले की भूमिका संदिग्ध थी। इसकी शिकायत इओडब्ल्यू में दर्ज कराई गई थी। इस पर विभाग ने १६/२०१९ का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। हालांकि अभी तक फर्जी तरीके से नामांतरण कराने वाले किसानों का अवार्ड अधर में ही है। विगत दिनों इओडब्ल्यू रीवा की टीम रेलवे एवं बायपास में फर्जी तरीके से नामांतरण एवं बटांकन के दस्तावेजों को जब्त कर अपने साथ ले गई थी। दस्तावेजों के परीक्षण के बाद ८ सितंबर को नोटिस जारी कर 37 कृषकों को समक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। चुरहट बायपास में लाभान्वित होने वाले २७ किसान १९ सितंबर को तलब किए गए हैं, जबकि रेलवे से लाभान्वित होने वाले १० कृषक १८ सितंबर को बुलाए गए हैं।
n——————
nबायपास मामले में इनको नोटिस
nपुष्पेंद्र सिंह पिता वासुदेव सिंह बघेल निवासी ग्राम डढिय़ा, बृजेश कुमार गुप्ता पिता रामदेव निवासी ग्राम चुरहट, ममता पत्नी पुष्पेंद्र सिंह बघेल निवासी ग्राम डढिय़ा, मोनिका पत्नी विजय कुमार गुप्ता निवासी चुरहट, अनामिका पिता प्रेमलाल गुप्ता निवासी चुरहट, दीक्षा पिता प्रेमलाल गुप्ता निवासी चुरहट, शिवांचल पिता प्रेमलाल गुप्ता निवासी चुरहट, जयराम पिता तेजबहादुर सिंह निवासी चुरहट, रूपा पिता जयराम सिंह निवासी चुरहट, उदयराज सिंह पिता जयराम सिंह निवासी चुरहट, विभा सिंह पिता उदयराज सिंह निवासी चुरहट, अजय सिंह पिता जयराम सिंह निवासी चुरहट, आशा पत्नी अजय सिंह निवासी चुरहट, विजय पिता जयराम सिंह निवासी चुरहट, सुमन पिता विजय सिंह निवासी चुरहट, वासुदेव पिता लल्ला सिंह निवासी ग्राम डढिय़ा, उमा देवी पत्नी देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम डढिय़ा, अंकित पिता देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम डढिय़ा, मनोज कुमार सिंह पिता वासुदेव सिंह निवासी ग्राम डढिय़ा, सरोज सिंह पत्नी मनोज कुमार सिंह निवासी ग्राम डढिय़ा, अनिल कुमार सिंह पिता वासुदेव सिंह निवासी ग्राम डढिय़ा, कृष्णा सिंह पत्नी अनिल सिंह निवासी ग्राम डढिय़ा, विजय सिंह पिता जयराम सिंह निवासी ग्राम डढिय़ा, अर्चना पिता रामदेव गुप्ता निवासी ग्राम चुरहट, रीना पिता रामदेव गुप्ता निवासी ग्राम चुरहट, कल्पना पिता रामदेव गुप्ता निवासी ग्राम चुरहट, सरस्वती पत्नी रामदेव गुप्ता निवासी ग्राम चुरहट।
n—————
nरेलवे के लिए इनको नोटिस
nचुरहट तहसील से रेलवे लाइन निकलने का लाभ सीधी के साथ सतना और पन्ना के लोगों ने भी लिया है। इसका खुलासा इओडब्ल्यू द्वारा जारी नोटिस के बाद हुआ। इसमें रामलाल त्रिपाठी निवासी ग्राम मौरा, अकांक्षा त्रिपाठी पुत्री जानकी प्रसाद त्रिपाठी निवासी ग्राम मौरा, मृगेंद्र पिता पंचराज सिंह परिहार निवासी पुष्पांजलि काॅलोनी मुख्त्यारगंज सतना, रामरती पति सुदामा साहू निवासी ग्राम कैमहाई, योगेंद्र पिता रामनरेश शुक्ला निवासी ग्राम गाड़ा तहसील रामपुर बाघेलान, पराग त्रिपाठी पिता रामप्रकाश त्रिपाठी निवासी ग्राम पन्ना तहसील पन्ना, शांतशिरोमणि पयासी पिता सुरेश कुमार पयासी निवासी ग्राम भेलकी, दिलीप सिंह पिता छोटेलाल सिंह निवासी ग्राम धुम्मा, स्वतंत्र मिश्रा पिता विजय कुमार मिश्रा निवासी ग्राम डडवरिया तहसील गुनौर जिला पन्ना एवं शकुंतला सिंह पतनी नागेश्वर सिंह निवासी ग्राम धुम्मा तहसील चुरहट शामिल हैं।
n