n
सतना. डिप्थीरिया (गलघोंटू) के तीन संभावित मरीज सामने आने के बाद महकमा संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण की कवायद में जुट गया है। संबंधित गांवों और क्षेत्रों में विभाग ने सर्वे शुरू किया है। बीमार बच्चों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है।
nn
बता दें, डिप्थीरिया के तीन संभावित मामले सेमरी पोस्ट पतवारा, नागौद, अमरपाटन के बेला और हनुमान धारा रोड नयागांव ज्वाला मंदिर के पास चित्रकूट में सामने आने के बाद दोनों गांव और नयागांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर दस्तक देकर ऐसे लोगों को चिह्नित कर रही है। डिप्थीरिया के लक्षण पाए जाने पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे
nबीमार बच्चों के संपर्क में आने वाले परिजनों सहित अन्य की सूची तैयार की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि संपर्क में आना वाला कोई बच्चा तो नहीं है और उसे टीका लगाया गया है या नहीं। ऐसे सभी लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
nदोनों गांव और नयागांव क्षेत्र में सर्वे कर टीकाकरण से छूटे बच्चों की एएनएम द्वारा ड्यू लिस्ट तैयार की जा रही है। एक साल से कम आयु वर्ग के टीका से छूटे बच्चों को पेंटावेलेंट १, २ और ३, एक से सात वर्ष तक के छूटे बच्चों को डीपीटी १ बूस्टर, डीपीटी २ बूस्टर और ७ से १६ वर्ष तक के टीकाकरण से छूट बच्चों को टीडी का टीका लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
nसीएमएचओ डॉ एलके तिवारी ने संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रोटोकॉल के तहत आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ चरण सिंह को दिए हैं। बीमारी के नियत्रंण और रोकथाम की कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन दिन देने के निर्देश दिए हैं।
nn