n
nरीवा। संभाग स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में रीवा जिले की टीम विजेता घोषित की गई है। वहीं सीधी जिला उपविजेता रही। प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो मैच खेले गये। पहला मैच सतना जिला और शहडोल जिले के मध्य खेला गया जिसमें सतना ने पहले फील्ंिडग करने का निर्णय किया। शहडोल की टीम ने 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 68 रन बनाए, शहडोल की ओर से प्रीति सिंह ने 28, रन बनाकर नॉटऑऊट रही। इसके जवाब में सतना की टीम 14.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 69 रन बनाकर मैच जीत लिया।
nदूसरा मैच सीधी और रीवा के बीच खेला गया। सीधी ने रीवा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रीवा की पूरी टीम 15 ओवर 68 बनाकर ऑलआऊट हो गई। सीधी की टीम 12 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। सभी टीमों द्वारा खेले गए मैचों के प्वाइंट के आधार पर रीवा के सबसे अधिक अंक थे, इस कारण उसे विजेता घोषित किया गया। साथ ही दूसरे नंबर पर सीधी के अंक थे, जिसके चलते उसे उप विजेता घोषित किया गया। मैच के दौरान डॉ. संजीव कुमार मिश्रा, डा. उपेन्द्र पाण्डेय, बेणु माधव पाण्डेय, अभिषेक कुमार, शाशिकांत सिंह, विजय सिंह, चंदन यादव, विजय पाल, रुकमणि द्विवेदी और गणेश सिंह, ससनत सेन, शियाशरण, राजेन्द्र पायसी उपास्थित आदि रहे।
n
nn
n
n – सीएसपी ने प्रतिभागियों का बढ़ाया उत्साह
nसमापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी रहीं। साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. सुनील तिवारी और प्रो. महेशचन्द्र श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। सीएसपी शिवाली ने कहा कि शहर में वह पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हो रही हंै। लड़कियों में क्रिकेट के प्रति जिस तरह से प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, उससे आने वाले दिनों में रीवा संभाग में क्रिकेट का अच्छा माहौल बनेगा। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। अन्तराष्ट्रीय स्तर पर में डेब्यू करने वाले कुलदीप सेन को भी शुभकामनाएं दी।
nn
n– अनन्या बेस्ट प्लेयर आफ द टूर्नामेंट
nप्रतियोगिता के पुरुस्कार विवतरण में बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अनन्या सिंह को दिया गया। बेस्ट बैटर साक्षी तिवारी, बेस्ट बालर पार्वती लुनिया को दिया गया। वितेजा टीम रीवा और उपविजेता सीधी को कप देकर पुरुस्कृत किया गया।