n
n
nरीवा। सिटी कोतवाली थाने में एक महिला शिकायत लेकर पहुंची। जिसमें कहा है कि मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने वाला एक दुकानदार उसे ब्लैकमेल कर रहा है। साथ ही मारपीट भी करता है। मामला गंभीर होने की वजह से सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
nn
महिला के मुताबिक उसने शहर के गुढ़ चौराहे के पास गवर्नमेंट स्कूल के सामने रतन मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर नाम की दुकान में अपना मोबाइल सुधार कराने के लिए दिया था। जहां पर दुकानदार ने उसके कुछ निजी फोटोग्राफ्स और वीडियो से जुड़ा डाटा अपने पास ले लिया।
nइतना ही नहीं फेसबुक (facbook) एकाउंट का पासवर्ड भी उसने ले लिया। इस बीच उक्त फोटो वायरल करने की धमकी भी देता रहा। आरोपी राजेश सोंधिया ने बीते आठ अप्रेल को उसके और पति के साथ मारपीट भी की। इसकी शिकायत बिछिया थाने में दर्ज कराई थी। उसने धमकाया था कि फोटो वायरल कर देगा।
nn
मारपीट करने के बाद नौ अप्रेल को आरोपी ने फोटो वायरल कर दी। इसकी भी शिकायत पुलिस से की गई थी। आरोपी के विरुद्ध पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने की वजह से वह अब भी लगातार फरियादिया के घर पहुंचकर धमका रहा है। कोतवाली पुलिस से मांग उठाई गई है कि आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
n—
n20 हजार ले चुका है आरोपी
nपीडि़त महिला ने बताया कि आरोपी युवक ने कई दिनों तक ब्लैकमेल किया है। पति को मारने की धमकी दे रहा था और दबाव बना रहा था कि उसे कुछ रुपए दिए जाएं। इस कारण कई दिनों तक उसके साथ बातचीत भी हुई। इस बीच आरोपी ने 20 हजार रुपए ले भी लिए, इसके बाद भी वह ब्लैकमेलिंग करता रहा। फोटो वायरल करने के बाद भी आरोपी धमका रहा है, इसलिए वह और पूरा परिवार डरा हुआ है। इस वजह से कार्रवाई की मांग उठाई है।
n—-