nn
रीवा। युवती का बहला फुसलाकर दो लोगों ने अपहरण कर लिया। आरोपी उसे अपने साथ ले गया जहां जबरदस्ती उसके साथ शादी की और बाद में बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार कर रहा था। किसी तरह पीडि़ता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी जो उसे लेकर थाने आ गए। घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
nn
यहां रहने वाली 19 वर्षीय युवती जुलाई 2022 को रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज थी। उक्त युवती का आरोपी राजेश साकेत पिता बल्ली साकेत निवासी पाली थाना बैकुंठपुर ने अपने जीजा शिवा साकेत के साथ मिलकर अपहरण किया था। आरोपी उसे झांसा देकर अपने साथ रीवा ले गया और वहां से प्रयागराज ले जाकर उसके साथ शादी कर ली। बाद में वह पीडि़ता को पूणे ले गया जहां उसे किराए के कमरे में बंधक बनाकर रखे हुए था। वह युवती के साथ बलात्कार करता रहा। पीडि़ता जब विरोध करती तो आरोपी मारपीट भी करता था। 10 महीने तक पीडि़ता को वह बंधक बनाए हुए था और उसके साथ ज्याददती कर रहा था।
nn
—
nn
फोन कर परिजनों को दी सूचना
nn
उक्त युवती के हांथ कुछ दिन पूर्व मोबाइल लग गया था। मोबाइल से उसने फोन कर परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। परिजन पूणे पहुंचे और युवती को लेकर रीवा आ गए। थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस आरोपी राजेश साकेत व उसके जीजा शिवा साकेत के खिलाफ धारा 366, 344, 376, 323, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। युवती के वहां से आते ही दोनों आरोपी फरार हो गए थे जिनकी तलाश में अब पुलिस टीम पूणे जायेगी। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरा मामला सामने आयेगा।
nn
nn
—
nn
बाइक सवार दम्पति को बदमाशों ने लूटा
nn
रीवा। दो पहिया वाहन में सवार होकर अपने घर जा रहे दम्पत्ति को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। बदमाश महिला का पर्स छीनकर भाग गए जिसमें रुपए व मोबाइल रखा था। पीडि़त ने कुछ दूर पीछा करने का प्रयास भी किया लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर वे चंपत हो गए। सिटी कोतवाली थाने के लोही ओवरब्रिज की घटना बताई जा रही है। अंकित चौरसिया पिता कृष्णकांत ३२ वर्ष निवासी महसांव थाना गुढ़ शनिवार को खरीददारी करने के लिए पत्नी के साथ रीवा आए थे। रात में कपड़े खरीदकर दोनों लोग बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे। करीब ९ बजे वे जैसे ही सिटी कोतवाली थाने के लोही ओवरब्रिज के समीप पहुंचे तभी पीछे से बाइक में सवार होकर तीन की संख्या में बदमाश पहुंच गए। बदमाशों ने अचानक महिला के करीब अपनी बाइक लगाई और झपट्टा मारकर उनका पर्स छीन लिया। पर्स में २० हजार रुपए नकद व मोबाइल रखा था। घटना के बाद बदमाश ओवरब्रिज न चढ़कर नीचे से भागे और आगे से सड़क के दूसरी ओर आकर रीवा की ओर फरार हो गए। पीडि़त ने उनका पीछा करने का प्रयास भी किया लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है। रात में ही उन्होंने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। तत्काल पुलिस ने बदमाशों के संबंध में सूचना सभी थानों को भिजवाई लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है। घटना में स्थानीय बदमाशों का हांथ होने की आशंका जताई जा रही है जिन्होंने इससे पूर्व भी लोही ओवरब्रिज के आसपास लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है। संदिग्धों के संबंध में जानकारियां जुटाई जा रही है।
nn
—
nn
पुलिस ने बरामद की चोरी गई कार, दो आरोपी गिरफ्तार
nn
रीवा। महिला चिकित्सक की चोरी गई कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। चोरी के आरोपी भाई के दोस्त ही निकले जिन्होंने घर से चाभी गायब कर दी थी और कार लेकर चंपत हो गए। एक्सीडेंट होने पर वे कार को लावारिस हालत में छिपाकर फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कार बरामद कर ली है। समान थाने नेहरु नगर निवासी डा. अलंकृता तिवारी पिता सत्येन्द्र तिवारी 29 वर्ष की कार क्र. एमपी 17 सीसी 7119 को चोरों ने 4-5 अप्रैल की दरम्यानी रात पार कर दी थी। सुबह जानकारी मिलने पर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस के शक की सुई के भाई के दोस्तों पर टिक गई जिनकी गतिविधियां संदिग्ध थी। पुलिस ने उनके संबंध में जानकारियां जुटाई तो घटना दिनांक की रात आरोपी महिला चिकित्सक के घर के समीप ही थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपियों में विनोद तिवारी उर्फ लल्लू पिता विनय मोहन तिवारी ३० वर्ष निवासी भुंडहा थाना सिटी कोतवाली, अभिषेक अग्निहोत्री पिता अखिलेश कुमार २६ वर्ष निवासी ममदर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी शामिल है। आरोपी महिला चिकित्सक के घर के गए थे जहां से उन्होंने गाड़ी की चाभी गायब कर दी थी। वे अपनी कार को घर के पीछे एक खाली प्लाट में खड़ा करती थी। आरोपी रात में वाहन लेकर चंपत हो गए। वे उसको प्रयागराज में बेंचने के उद्देश्य से लेकर जा रहे थे लेकिन जोगनिहाई टोल प्लाजा के समीप कार का एक्सीडेंट हो गया। उसे सुरसा के समीप एक बगीचे में छिपाकर वे भाग आए थे। आरोपियों की अन्य घटनाओं में भी भूमिका की जांच पुृलिस कर रही है।
nn
—
nn
आटो लेकर चंपत हुए बदमाश
nn
बदमाशों ने पीडि़त का आटो पार कर दिया जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई है। रामलखन सिंह पिता कमलेश्वर सिंह 30 वर्ष निवासी गुलाब नगर थाना समान का ने अपना आटो रात करीब 8 बजे फायर बिग्रेड के समीप खड़ा कर दिया था। पीडि़त किसी काम से चले गए उसी दौरान किसी ने आटो पार कर दिया। जब वे वापस लौटकर आए तो आटो गायब था। काफी देर तक वे आटो की तलाश में भटकते रहे। कोई जानकारी नहीं मिलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
nn