nरीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में चल रहे अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का समापन हो गया। आखिरी दिन सभी जिलों की टीमों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा भी की गई और कुलपति-कुलसचिव की मौजूदगी में छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।

nn

समापन अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. राजकुमार आचार्य ने कहा कि युवा उत्सव का आयोजन प्रतिभाओं को उभरने के लिए बड़ा मंच होता है। इसमें कालेज स्तर से लेकर प्रदेश तक प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलता है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि जिसकी जिस विधा में रुचि हो उसी में आगे बढऩे का प्रयास करें। साथ ही कहा कि वह खुद को साधारण छात्र नहीं समझें क्योंकि महाविद्यालय में हजारोंं छात्रों के बीच से चयनित होकर आए हैं।

nn

इसी तरह कुलपति प्रो. सुरेन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि युवा उत्सव में जिस तरह से छात्रों ने अपनी कला के माध्यम से सामाजिक जागरुकता का संदेश दिया है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि इसी तरह पूरी तन्मयता के साथ लगे रहें। कार्यक्रम को वरिष्ठ प्रोफेसर एनपी पाठक, व्यवसाय प्रशासन के विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल पाण्डेय सहित अन्य ने भी संबोधित किया।
n–

nn

rewa

nn

nn

rewa

nn

nइन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
nयुवा उत्सव में रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर आदि जिलों से टीमें शामिल हुईं। जिसमें स्पाट पेंटिंग, कोलाज, कार्टूनिंग, परकुशन, नॉन परकुशन, क्लासिकल वोकल सोलो, लाइट वोकल सोलो, वेस्टर्न सोलो, वेस्टर्न ग्रुप सांग, क्विज, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, मिमिक्री, स्किट, इंडियन ग्रुप सांग, सोलो डांस क्लासिकल, ग्रुप डांस, वन एक्ट प्ले, डिबेट, स्पाट पेंटिंग, क्ले माडलिंग, कोलाज सहित अन्य का आयोजन किया गया।
n–

nn

rewa

nn

nबेटी बचाओ और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
nछात्रों ने नाटक, रंगोली, पेंटिंग एवं अन्य विधाओं के जरिए अपनी कला की प्रस्तुतियां दीं। इसमें बेटी बचाओ अभियान का उल्लेख करते हुए महिला सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों की सुरक्षा, जल संरक्षण, नशामुक्ति सहित कई अन्य अहम विषयों पर प्रकाश डाला। कुलपति एवं कुलसचिव ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना की।

nn

nn

rewa

Share.
Leave A Reply