Friday, February 7

n
nरीवा। योग के क्षेत्र में रीवा के युवा ने एक नया रिकार्ड स्थापित किया है। वल्र्डवाइड बुक आफ रिकार्ड में योग का पद्म बकासन भी जोड़ा गया है। इसमें पहला रिकार्ड रीवा के कठार रुपौली गांव के रहने वाले आदर्श पाण्डेय के नाम पर दर्ज किया गया है। उन्होंने बीते अगस्त महीने में वल्र्डवाइड बुक आफ रिकार्ड की वेबसाइट पर एक मिनट पांच सेकंड का वीडियो अपलोड किया था। इसके पहले योग के पद्म बकासन पर एक ही बार में इतने समय का कोई भी वीडियो इस रिकार्ड में नहीं था।

nn

बताया गया है कि पद्म बकासन में पहली बार यह रिकार्ड दर्ज हुआ है, जिसमें आदर्श पाण्डेय को सर्टिफिकेट दिया गया है। आदर्श के भाई गीता प्रसाद भी योग के अच्छे प्रशिक्षकों में शामिल हैं। इस उपलब्धि पर सेमरिया के विधायक केपी त्रिपाठी, अवधेश प्रताप सिंह राठौर, सालिगराम पाण्डेय, मुरली प्रसाद सहित अन्य ने प्रसन्नता जाहिर की है।

nn

nn

yoga

nn

जानकारी मिली है कि पहले उक्त संस्था द्वारा अपने प्रतिनिधि भेजकर परीक्षण किया जाता था लेकिन कोरोना काल के बाद से वीडियो अपलोड करने का अवसर दिया गया है। उसकी जांच के बाद प्रमाणीकरण किया जाता है। इससे रिकार्ड बनाने वालों को अतिरिक्त खर्च नहीं उठाना पड़ रहा है।

Share.
Leave A Reply