Jailer Box Office Collection:  सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जेलर’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है। दो साल बाद रजनीकांत ने ‘जेलर’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है। ‘थलाइवा’ की फिल्म का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। अपनी तीसरे दिन के क्लेक्शन के साथ ‘जेलर’ 100 करोड़ के बजट की लिस्ट में शामिल हो गई है।

nn

फिल्म की जबरदस्त ओपनिंग हुई, ‘जेलर’ तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की गई। सभी भाषाओं में सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। साउथ रीजन में फिल्म का जबरदस्त बोलबाला है। रिलीज के पहले दिन से लेकर तीसरे दिन तक साउथ स्टेट्स में जेलर ने शानदार कमाई की है। जेलर अपनी रिलीज के चौथे दिन भी इंडिया में धूम मचा दी है। आईये जानते हैं फिल्म ने चौथे दिन कितना कलेक्शन किया है।
nचौथे दिन ‘जेलर’ का कलेक्शन क्या है?
nबॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के आंकड़ों के अनुसार, चौथे दिन का कलेक्शन 38 करोड़ है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने 147 करोड़ कमा लिए हैं। बात करें वर्ल्ड वाइड की तो रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है।
nस््र में पार करेगी 1 मिलियन का आंकड़ा?
nकई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि रजनीकांत स्टारर फिल्म अमेरिका में एक मिलियन का आंकड़ा भी पार कर सकती है। बिजनेस एनालिस्ट रमेश बाना ने ट्वीटर पर पोस्ट किया, ‘स््र में, शनिवार, 13 अगस्त को शाम 6.30 बजे तक, जेलर ने 1000k का आंकड़ा पार कर लिया है। आज 2 मिलियन डॉलर मुमकिन है।”

nn

जेलर के स्टार कास्ट
nरजनीकांत की फिल्म जेलर 225 करोड़ के बजट में बनी है। वहीं फीस की बात करें तो खबरें हैं कि केवल थलाइवा के नाम से मशहूर सुपरस्टार ने 110 करोड़ की फीस ली है। इस फिल्म में राम्या कृष्णन जेलर रजनीकांत की पत्नी बनी हैं। वहीं फिल्म में साउथ के मशहूर स्टार मोहनलाल कैमियो करते नजर आएंगे।  रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, विनायकन और योगी बाबू अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Share.
Leave A Reply