nn
nn
भोपाल। राष्ट्रीय लाठी स्पर्धा मध्यप्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। मध्यप्रदेश की टीम को दूसरा स्थान मिला है। बैतूल जिले की लठैत बेटियों ने लाठी स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है।
nn
उत्तराखंड के हरिद्वार में हुई इस स्पर्धा में 6 गोल्ड मेडल जीते हैं। वहीं बेटों ने भी 8 गोल्ड मेडल जीते है। अन्य खिलाडिय़ों ने नौ सिल्वर और तीन ब्रोंज मेडल जीते हैं। राष्ट्रीय स्पर्धा में प्रदेश की टीम को दूसरा स्थान मिला है।
nn
अखिल भारतीय पारंपरिक लॉठी खेल महासंघ के कोच और नेशनल रैफरी विनोद बुंदेले ने बताया कि महासंघ के माध्यम से हरिद्वार सुभाष सेवाश्रम संघ में 16 से 18 दिसंबर तक लाठी की राष्ट्रीय स्पर्धा आयोजित की गई। इसमें जिले से 8 बालक और 11 बालिकाओं ने भाग लिया। जूनियर, सब जूनियर और सीनियर ग्रुप में अलग-अलग स्पर्धा हुई। जिले के खिलाडिय़ों ने लॉठी युद्ध, डबल लकड़ी, सिंगल लकड़ी, पटाबाजी में मेडल जीते हैं।
nn
राष्ट्रीय स्पर्धा में छह राज्य उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र पंजाब, यूपी, मप्र की टीमें शामिल हुई। मप्र की टीम में बैतूल जिले के खिलाड़ी शामिल हुए। प्रदेश की टीम में उज्जैन,ग्वालियर, शहडोल, अनूपपुर के खिलाड़ी शामिल हुए।
nn
इन बच्चों ने जीते गोल्ड मेडल
nकोच विनोद बुदेंले ने बताया यश सावनेर, पियूष कुंभारे,पार्थ सोनी, हर्षित डेहरिया(दो मेडल), जप्पी वालिया,सिद्धार्थ पाल, रुद्र राठौर, गुंजन बुंदेले, रानू पाल, वोशिंका मोहश्वरी, श्रेयाणी सोनी, वंशिका बुंदेले, महविश सिद्धकी ने गोल्ड मेडल जीते हैं।