Friday, February 7


सीधी। बाणसागर से उत्तर प्रदेश को पानी पहुंचाने वाली मुख्य नहर बीती रात करीब 11 बजे अचानक मोहनिया घाटी में फूट गई। इससे नहर का पानी मोहनिया टनल में घुस गया​। टलन के अंदर पानी भरने के कारण दोनों तरफ का यातायात रोक दिया गया। इस कारण रीवा और सीधी के बीच का यातायात प्रभावित रहा। नहर फूटने की जानकारी लगते ही बाणसागर विभाग के अ​धिकारियों ने नहर में पानी की सप्लाई रोक दी। साथ ही उत्तर प्रदेश को जाने वाला पानी मप्र की ओर डायवर्ट कर सिहावल नहर में छोड़ दिया। इधर, चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। टनल में पानी भरने की सूचना मिलते ही सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय घटना स्थल पर पहुंचे।n

नहर का पानी कम होने के बाद देर रात आवागमन बहाल हुआ।

Share.
Leave A Reply