Saturday, February 8

 
n
nजबलपुर/रीवा। रेल सुविधाओं को लेकर लगातार चल रहे विस्तार की कड़ी में अब वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन रीवा को मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। इसके लिए रेलवे ने तैयारियों का मूल्यांकन भी शुरू कर दिया है। जबलपुर (Jabalpur) से विशेषज्ञों की एक टीम  रीवा पहुंची और संभावनाओं का पता लगाया। वंदेभारत ट्रेन अभी देश के चिन्हित स्टेशनों में ही ठहर रही है। रीवा में इसकी मांग बीते कई महीने से की जा रही है।

nn

सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra)  ने रेलवे की कई बैठकों में इस संबंध में प्रस्ताव दिया था। जिसके चलते अब रीवा रेलवे स्टेशन में मौजूद उन सभी संसाधनों को परखा जा रहा है जो वंदे भारत ट्रेन संचालन के लिए जरूरी होती हैं। रीवा के रेलवे स्टेशन ( Rewa Railway Station) को आधुनिक रूप से विकसित करने की भी तैयारी पहले से ही रेलवे ने कर रखी है। इसका प्रस्ताव पहले ही मंत्रालय को भेजा जा चुका है।

nn

रेलवे के अधिकारियों ने स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म के साथ ही अन्य सुविधाओं की जांच की। अधिकांश सुविधाएं मानकों के अनुरूप बताई गई हैं, इसलिए संभावना है कि जल्द ही ट्रेन का संचालन करने की अनुमति भी जारी हो जाएगी। जांच टीम सायं रवाना भी हो चुकी है, वह अब डीआरएम को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस टीम में पश्चिम मध्य रेलवे के संचालन, निर्माण, सिविल, रेल पथ इंजीनियरिंग के मुख्य अभियंता सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे हैं।  इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक और रेलवे स्टेशन प्रबधंक रमेश सिंह के साथ टीम ने प्लेटफार्म, वीआइपी वेटिंग हाल, पार्किंग, सुरक्षा एवं यात्रियों की मौजूदा सुविधाओं को देखा है।
n— 
nवीवीआइपी मूवमेंट की सुविधाएं भी मिलेंगी
nरीवा के रेलवे स्टेशन में कई नई सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। यहां पर ऐसी सुविधाओं का विस्तार किया जाना है, जिसमें वीवीआइपी मूवमेंट के प्रोटोकाल से जुड़ी सारी सुविधाएं हों। आने वाले समय में यहां पर ऐसी सुविधाएं देने की तैयारी है जिसके तहत राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भी जरूरत पडऩे पर रेल यात्रा से स्टेशन में आ सकते हैं। अधिकारियों ने रीवा से गोविंदगढ़ और सिंगरौली मार्ग की स्थितियों की भी जानकारी ली। आगामी 24 अप्रेल को रीवा में प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कारण कई वीआइपी भी स्टेशन आएंगे। उस पर भी जानकारी ली गई।
n–
nभोपाल-इंदौर के लिए प्रस्ताव
nवंदे भारत ट्रेन रीवा से चलाने की मांग की जा रही है। गत दिवस पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों के साथ सांसदों की बैठक में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने इसका प्रस्ताव दिया था। जिसका दूसरे सांसदों ने भी समर्थन किया था। इस कारण संभावना है कि भोपाल-इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी।
n————

nn

n

nवंदे भारत ट्रेन की सुविधा सहित पूरे विंध्य को मिले इसके लिए रीवा स्टेशन तक संचालन की मांग उठाई है। रेल मंत्री ने आश्वासन भी दिया है और सूची में नाम भी शामिल है। अभी तक भोपाल-इंदौर के लिए सेवा की चर्चा है। अधिकारियों की रिपोर्ट पर इसे दूसरे शहरों के लिए भी जोड़ा जा सकता है।
nजनार्दन मिश्रा, सांसद रीवा

n

Share.
Leave A Reply