Saturday, February 8

n रीवा। मेडिकल कालेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट के प्रारंभ होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। नेफ्रोलॉजी विभाग के इकलौते विशेषज्ञ डॉ. रोहन द्विवेदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पद छोडऩे का उन्होंने कारण व्यक्तिगत बताया है। एक महीने पहले ही उन्होंने नोटिस दे दिया था और कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर चले गए थे।

nn

गत दिवस छुट्टी से वापस लौटे और छह अक्टूबर को मेडिकल कालेज के डीन को पत्र लिखते हुए सूचित किया कि पूर्व सूचना के आधार पर एक महीने पूरे हो चुके हैं और वह अपने शासकीय दायित्व से मुक्त हो रहे हैं। डॉ. रोहन ने सुपर स्पेशलिटी के अधीक्षक को अपने विभाग से जुड़ा पूरा प्रभार सौंप दिया है। सहायक प्राध्यापक डॉ. रोहन द्विवेदी अपने विभाग के इकलौते चिकित्सा विशेषज्ञ थे, उनके पद छोडऩे से सुपर स्पेशलिटी की स्वास्थ्य सुविधाएं बाधित होंगी। बताया गया है कि डॉ. रोहन का मरीजों के प्रति व्यक्तिगत व्यवहार बेहतर रहा है, इस वजह से भी लोगों की नाराजगी भी प्रबंधन के सामने आ सकती है।

nn

n– नियमित डायलिसिस की सुविधा पर पड़ेगा असर
nडॉ. रोहन द्विवेदी के पद छोडऩे का सबसे अधिक असर किडनी रोग के मरीजों पर पड़ेगा। रीवा के साथ ही आसपास के दूसरे जिलों से लोग हर दिन डायलिसिस के लिए यहां आते रहे हैं। यहां पर हर दिन करीब 60 लोगों का डायलिसिस किया जाता रहा है। डाक्टर की मौजूदगी में स्टाफ के दूसरे लोग भी डायलिसिस करते रहे हैं लेकिन गैर मौजूदगी में अब डायलिसिस की सुविधाओं के बंद होने का खतरा भी मंडरा रहा है। किडनी रोग विशेषज्ञ की जरूरत हार्टरोगियों के आपरेशन के समय कई बार पड़ती रही है। कई ऐसे मरीज हैं जो नियमित रूप से डायलिसिस तो करा रहे हैं साथ ही हार्ट की समस्या से भी ग्रसित हैं। इस कारण ऐसे मरीजों के एंज्योग्राफी, एंज्योप्लास्टिी आदि करने से पहले किडनी विशेषज्ञ द्वारा जांच की जाती रही है।

nn

n– नवंबर में शुरू होना है किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट
nनवंबर महीने में सुपर स्पेशलिटी की किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट प्रारंभ होना है। इसका ट्रायल बीते सप्ताह ही मेडिकल कालेज की टीम ने किया है। अब इकलौते नेफ्रोलाजिस्ट के नौकरी छोडऩे से फिलहाल यह सुविधा प्रारंभ होना मुश्किल है। अब नए सिरे से विशेषज्ञ की नियुक्ति के बाद ही इसके प्रारंभ होने की संभावना है। जानकारी मिली है कि मेडिकल कालेज प्रबंधन से डाक्टर रोहन द्विवेदी ने कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सुझाव दिए थे लेकिन उन पर काम नहीं हुआ। प्रबंधन जल्दबाजी में ट्रंासप्लांट यूनिट प्रारंभ कराना चाहता है। इस बात से भी वह नाराज चल रहे थे। हालांकि सार्वजनिक रूप से उन्होंने पद छोडऩे को लेकर कहा है कि व्यक्तिगत कारणों के चलते वह समय नहीं दे पाएंगे।
n—————

Share.
Leave A Reply