Virat Kohli Records : आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 444 रनों का टार्गेट दिया है। टीम इंडिया ने चैथे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 164 रन बना दिए हैं। भारत को 5वें दिन जीत के लिए 280 रनों की दरकार है। भारत की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके विराट कोहली दूसरी पारी में 44 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। चैथे दिन जहां विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। वहीं विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।
nn
nn
nn
दरअसल, आईसीसी के फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टी 20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की।
n
nआईसीसी के फाइनल्स में संगकारा के नाम 7 पारियों में 320 रन दर्ज हैं। जबकि भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट ने आईसीसी फाइनल्स की 8* पारियों में 275 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट में 46 रन और बनाते ही कोहली इस मामले में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे।
n-
nआईसीसी फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन
n
n1- कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 320 रन
nn
2- विराट कोहली (भारत) – 275 रन
nn
3- महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 270 रन
nn
4- एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) – 262 रन
nn
5- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 247 रन
nn
—
nn
nn
कोहली ने बनाए ये दो बड़े रिकॉर्ड
nn
१- विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी फॉर्मेट में 5003 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे अब सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 6707 रन हैं।
n२- टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली 2037 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें भारतीय हैं। इस मामले में 3630 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर नंबर वन हैं।