रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के पंडित शम्भूनाथ शुक्ल सभागार मे प्रबंध विभाग के सोलहवें प्रबंधन पर्व सेंगुइन 2023 का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन पांच दिनों तक चलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि छात्र जीवन मे मात्र पढ़ाई ही आवश्यक नहीं है बल्कि अनेक विधाओं मे पारंगत होना आवश्यक होता है। हम सभी के प्रयास अर्जुन कि तरह लक्ष्य साधने वाले होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सुंदर पर्यटक-स्थल, उद्यमों की स्थापना, हवाई सेवा, राष्ट्रीय स्तर के राज्य मार्ग की उपलब्धता एवं उत्तम शिक्षा के आधार पर रीवा को हिंदुस्तान का सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने का बीड़ा मैंने आप सबके सहयोग से उठाया है।
nn
शुक्ला ने कहा कि यहां के छात्र किसी आईआईएम के छात्रों से कम नहीं हैं। विभिन्न देशों में सेवाएं दे रहे हैं। विशिष्ट अतिथि प्रिज्म सीमेंट सतना के अध्यक्ष एमपी त्रिपाठी ने कहा कि माता-पिता और परिवार हमें जन्म और पोषण प्रदान करते हैं लेकिन शिक्षक हमें जीने की कला और कार्य करने की कुशलता और अनेकों विधाओं में पारंगत करते हैं। माता-पिता और गुरुओं की दी हुई शिक्षा से हम इस काबिल बन पाते हैं की कोई निर्णय ले सकें। कुलपति राजकुमार आचार्य ने प्रबंधन का मूल मंत्र बताते हुए समय की सीमा को जानना और समय का पालन करना इस बात पर बल दिया। अरोमा के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए कुशल उद्यमी, कुशल प्रशासक, कुशल प्रबन्धक बनें ताकि विभाग का, विश्वविद्यालय का एवं रीवा जिले का नाम रोशन हो। इस दौरान विभागाध्यक्ष ने कार्यक्रम की रूपरेखा और विभाग द्वारा किए गए कार्यों पर फोकस करते हुए कहा कि प्रबंधन का जीवन में अहम योगदान होता है। उन्होंने राजेन्द्र शुक्ला को मैनेजमेंट गुरु बताते हुए कहा कि शहर के व्यवस्थित विकास में उनकी बड़ी भूमिका है। शुभारंभ अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी प्रमुख प्रोफेसर, कर्मचारी एवं छात्र मौजूद रहे।
n–
nछात्रों को पुरस्कार वितरित
nकार्यक्रम में बीबीए पाठ्यक्रम से श्रेयस तिवारी एवं एमबीए से निधि पांडेेय को सत्र 2021-22 के लिए “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” का पुरस्कार दिया गया। निधि पाण्डेय के हैदराबाद में होने की वजह से ट्राफी उनकी मां डॉ चंदन पाण्डेय द्वारा ग्रहण की गई।