Friday, February 7

नई दिल्ली। श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है यह टीम वनडे और T20 क्रिकेट मैच खेलेगी T20 मैच की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. साथ ही कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बनकर गए मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को टीम में जगह नहीं दी गई है । जिसके चलते फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं साथ ही चयनकर्ताओं पर भी सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि उसे अवसर ही नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते अपना प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिल पा रहा है बांग्लादेश दौरे पर एक मैच में कुलदीप सेन को शामिल किया गया था। जिसमें उन्होंने ऐसे वक्त पर दो विकेट हासिल किए थे जब मैच का रुख भारत के पक्ष में आ गया था । हालांकि बाद में दूसरे बालरों की गलती की वजह से वह मैच टीम इंडिया हार गई थी। कुलदीप के फैंस का कहना है कि एक मैच में ही 2 विकेट जब कोई खिलाड़ी ले चुका है तो अन्य मैचों में अवसर क्यों नहीं दिया जा रहा है। कुछ फैंस तो यह भी कह रहे हैं कि वह गरीब परिवार का लड़का है इस वजह से भी उसकी अनदेखी हो रही है।

nn

Cricket

Share.
Leave A Reply