Friday, February 7

nरीवा। संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता का शव कमरे के अंदर बरामद हुआ है। पति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी दी गई है लेकिन प्रारंभिक जांच में पुलिस के सामने हत्या के साक्ष्य सामने आए है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही मौत के वास्तविक कारण सामने आयेंगे। रायपुर कर्चुलियान थाने के रामनई कलिकन टोला निवासी ऊषा विश्वकर्मा पति रजनीश 25 वर्ष की रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में शव कमरे के अंदर मिला है।
nदोपहर करीब एक बजे पति घर से कुछ सामान खरीदने के लिए चला गया था। उसके मुताबिक जब वह वापस लौटकर आया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और पत्नी दरवाजा नहीं खोल रही थी। राड डालकर उसने दरवाजा खोला तो अंदर पत्नी का शव साड़ी के सहारे लटक रहा था जिसे उसने नीचे उतार लिया। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
nइस दौरान सीन आफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डा. आरपी शुक्ला ने भी टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। महिला के गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने के निशान मौजूद नहीं थे बल्कि ऊंगलियों के निशान पुलिस को मिले। आशंका जताई जा रही है कि उसकी किसी ने गला घोंटकर हत्या की है और बाद में उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे में लटका दिया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही आगे कार्रवाई की जायेगी।

nn


nदूसरे कमरे में मौजूद थे परिवार के अन्य सदस्य

nn

घटना के समय उस कमरे में महिला अकेली थी और परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में थे जिनको घटना की जानकारी तक नहीं हुई। महिला की शादी वर्ष 2018 में हुई थी और उसका मायका बगड्ढा थाना बैकुंठपुर में था। उसकी दो बेटियां भी थी जो घटना के समय कमरे में नहीं थी। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
n  ————

nn

लापता युवक का कुएं में मिला शव, हादसे की आशंका

nn

रीवा। दो दिन पूर्व गायब हुए युवक का कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई। वह किन परिस्थितियों में गिरा है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया। प्रारंभिक जांच में पुलिस हादसे की आशंका जता रही है। सोहागी निवासी अनूप मिश्रा उर्फ बम बम पिता दिलीप मिश्रा 26 वर्ष दो दिन पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। रात में उसे नशे की हालत में ढाबा के समीप घूमते देखा गया था और देर रात वह पैदल लडख़ड़ाते हुए अपने घर तरफ चला गया। उसके बाद युवक का पता नहीं चला। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। शनिवार की रात सड़क के किनारे स्थित एक पंप हाऊस के कुएं में टार्च से देखा तो उसकी चप्पल नजर आई। सुबह परिजनों ने कुएं के अंदर उतरकर देखा तो युवक का शव पानी में बरामद हुआ। उसे किसी तरह बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। युवक के शरीर में कुछ जगह चोट के निशान थे जो गिरते समय दीवाल से टकराने की वजह से आए थे। आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में युवक कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी गोकुलानंद पाण्डेय ने बताया कि युवक का कुएं में शव बरामद हुआ है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।
n—

Share.
Leave A Reply