रीवा। शहर के आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक कारोबार करने की शिकायत पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। जहां पर कई तरह की कमियां पाई गई हैं। इस मामले में संबंधित दुकान संचालक को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा गया है। जवाब आने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

सिरमौर चौराहे में राधास्वामी स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट का संचालन किया जाता है। इसके यहां मिलने वाली मिठाइयों को बनाने का कारखाना नजदीक ही बनाया गया है। शहर के वार्ड १६ के निवासी अतुल मिश्रा ने प्रदूषण नियंत्रण विभाग भोपाल में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर के पास मिठाई दुकान का कारखाना है, जहां पर दिनभर शोरगुल होता है। साथ ही गंदा पानी भी खुले में बहाया जा रहा है। आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधि से उनके बीमार पिता को तकलीफ हो रही है। इस मामले में कलेक्टर से कार्रवाई के लिए कहा गया था।

जहां पर नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला के साथ ही प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम और खाद्य विभाग के अधिकारियों एवं नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से जांच की है। जांच टीम ने प्रथम दृष्टया पाया है कि व्यवसायिक कारोबार करने के जो मानक होते हैं उनका पालन नहीं हो रहा था। साथ ही कारखाने से प्रदूषण नियंत्रण के लिए जो प्रक्रिया है उसका भी पालन होता नहीं पाया गया है। यहां जो पानी उपयोग किया जा रहा है वह सीधे बाहर छोड़ा जा रहा है जबकि नियम है कि पानी का शुद्धीकरण करने के बाद बाहर छोडऩा चाहिए।

अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, खाद्य विभाग और नगर निगम अलग-अलग बिन्दुओं पर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं कि निर्धारित प्रक्रिया का किस तरह से उल्लंघन किया जा रहा है। राधास्वामी स्वीट्स के संचालक को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया है। बताया गया है कि कुछ समय पहले भी इस मिठाई की दुकान में प्रशासन की टीम ने जांच की थी जहां पर कई तरह की कमियां पाई गई थी। चेतावनी के बाद भी अब तक सुधार नहीं हुआ और मनमानी रूप से संचालन किया जा रहा है।

गैलरी पर भी जमाया है कब्जा
सिरमौर चौराहे में जिस जगह पर मिठाई दुकान का संचालन किया जा रहा है वहां पर भी मनमानी पाई गई है। तानसेन काम्पलेक्स में जो गैलरी ग्राहकों के लिए निर्धारित की गई है, उसमें राधास्वामी स्वीट्स के संचालक ने कब्जा जमा रखा है। इतना ही नहीं गैलरी के बाहर सड़क पर भी कब्जा है। नगर निगम के अधिकारियों ने उक्त कब्जा हटाने के लिए कहा है। यदि वह नहीं हटाएंगे तो सामग्री जब्त की जाएगी।

Share.
Leave A Reply