Friday, February 7

nरीवा। नगर निगम द्वारा बड़े बकायादारों पर की जा रही कार्रवाई के तहत शुक्रवार को बरा मोहल्ले में एक शॉपिंग माल का शो रूम सील कर दिया गया। नगर निगम की ओर से बकाया राशि जमा करने के लिए लगातार नोटिस दी जा रही थी लेकिन राशि जमा नहीं की गई। जिसके चलते निगम की टीम पहुंची और वहां पर कार्य कर रहे कर्मचारियों और ग्राहकों को बाहर निकालकर शटर गिराया और अपना ताला बंद कर दिया है।

nn

बताया गया है कि वार्ड 16 में वी-2 मॉल,  का सम्पत्तिकर बकाया था। भवनस्वामी सम्पत्तिकर जमा करने की सूचना देने वाले कर्मचारी को महत्व नहीं देते थे और राशि भी जमा नहीं करते थे, जिसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त मृणाल मीना के निर्देश पर राजस्व दल द्वारा कार्रवाई करते हुए वी-2 मॉल सील कर दिया गया। इस कार्रवाई में निगम उपायुक्त वित्त दीपक पटेल, सहायक राजस्व अधिकारी रावेन्द्र सिंह, नीलेश चतुर्वेदी, सहायक राजस्व निरीक्षक शकील अंसारी, राजेन्द्र पाण्डेय,  विनोद तिवारी आदि 

Share.
Leave A Reply