Friday, February 7

MBBS Admission 2023
nरीवा। श्यामशाह मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में प्रवेश की प्रक्रिया अगले महीने जुलाई से प्रारंभ होगी। इसको लेकर शासन द्वारा मेडिकल कालेज को तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार की प्रवेश प्रक्रिया में एक बदला हुआ नियम यह होगा कि सरकारी स्कूलों से पढ़कर आने वाले छात्रों के लिए पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी। इसलिए प्राइवेट स्कूलों के छात्रों की तुलना में सरकारी स्कूलों के छात्रों का एडमिशन सहजता से हो सकेगा। कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री ने इस संबंध में घोषणा की थी, जिसके चलते अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में मेडिकल कालेज के डीन से तैयारियां शुरू करने के लिए कहा है। हालांकि प्रवेश से जुड़ी विस्तृत गाइडलाइन जारी होना अभी बाकी है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार पहली बार मध्यप्रदेश के मेडिकल कालेजों में यह व्यवस्था की जा रही है। इसमें उन छात्रों को भी प्राथमिकता मिलेगी जिन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में अध्ययन किया है। घोषणा के अनुसार प्रवेश संबंधी गाइडलाइन चिकित्सा शिक्षा विभाग तैयार कर रहा है।

nn

– नीट का रिजल्ट नहीं आया
nमेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई नीट की परीक्षा का परिणाम नहीं आया है। माना जा रहा है कि जून महीने में ही यह परिणाम जारी हो जाएगा। इसलिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल कालेज के अधिकारियों को बताया है कि जुलाई में १५ तारीख से मेडिकल कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। यदि नीट का परीक्षा परिणाम देर से जारी होगा तो फिर प्रवेश की प्रक्रिया भी आगे बढ़ाई जा सकेगी।

nn

n– पीजी में एडमिशन एक जुलाई से
nपीजी कक्षाओं में इस साल एडमिशन की प्रक्रिया एक जुलाई से प्रारंभ होगी। श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में इस बार कई विभागों में पीजी की सीटों में बढ़ोत्तरी हुई है। साथ ही कुछ ऐसे विभाग हैं जहां लंबे समय के बाद पीजी की कक्षाएं प्रारंभ होंगी। इस एडमिशन की तैयारियां मेडिकल कालेज प्रबंधन की ओर से प्रारंभ कर दी गई हैं।
n————

nn

n

सरकारी स्कूलों के छात्रों को पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित करने की घोषणा हुई है। लेकिन इस संबंध में अभी प्रवेश प्रक्रिया की गाइडलाइन नहीं आई है। नीट का रिजल्ट आने के बाद गाइडलाइन जारी होगी। जैसा निर्देश आएगा, उस प्रक्रिया का पालन करेंगे।
nडॉ. मनोज इंदुरकर, डीन एसएस मेडिकल कालेज रीवा
n——

n

Share.
Leave A Reply