Saturday, February 8

nरीवा। संजयगांधी अस्पताल (SGMH Rewa)  में अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए हाल ही में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। नया प्रबंधन भी व्यवस्थाएं ठीक नहीं कर पाया है। सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Girish Gautam)  एक मरीज को देखने अचानक अस्पताल पहुंच गए। वार्ड तक पहुंचने के लिए वह लिफ्ट के पास पहुंचे तो वह बंद था। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि जल्द ही यह प्रारंभ हो जाएगा। इसलिए वह काफी देर तक रुके भी रहे लेकिन जब लिफ्ट नहीं चालू हुआ तो वह सीढिय़ों से ही ऊपरी मंजिल के वार्ड तक पहुंचे।
nमरीज को देखने के बाद वापस लौटे विधानसभा अध्यक्ष ने अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि आखिर वह क्या व्यवस्थाएं देखते हैं। उन्हें प्रबंधन की ओर से बताया गया कि बिजली गुल होने की वजह से लिफ्ट बंद हो गया है। जिस पर गौतम ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि इतने बड़े अस्पताल में मरीजों को भी त्वरित रूप से लिफ्ट के जरिए वार्ड तक पहुंचाना होता है। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा।
nकाफी देर तक अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि यदि किसी सामग्री की जरूरत है तो उसके बारें में बताएं, अस्पताल में संसाधन उपलब्ध कराने के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं है। लगातार व्यवस्थाएं देने के बाद भी यदि ऐसे ही रहेगा तो फिर से बड़ा एक्शन लेना पड़ेगा। विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने मेडिकल कालेज डीन और अस्पताल अधीक्षक से कहा है कि बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए डीजी सेट खरीदने का प्रस्ताव बनाकर दें, इसके लिए राशि वह मुहैया कराएंगे।
n
n– अव्यवस्था के चलते ही हुआ था बदलाव
nसंजयगांधी अस्पताल में अव्यवस्था के चलते ही कुछ दिन पहले ही मेडिकल कालेज के डीन रहे देवेश सारस्वत को हटाकर मनोज इंदुरकर को नया डीन बनाया गया है। वहीं संजयगांधी अस्पताल के अधीक्षक सह संयुक्त संचालक रहे अवतार सिंह यादव को भी बदला गया और उनकी जगह पर राहुल मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अस्पताल की अव्यवस्था का मामला विधानसभा में भी उठा था। जिस पर विधायकों ने आरोप लगाया कि गांधी स्मारक अस्पताल में भर्ती महिला को निजी अस्पताल भेजा गया और वहां पर रुपए लेकर उसका आपरेशन किया गया। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए गए थे। जिसके चलते मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था और डीन एवं अधीक्षक दोनों प्रमुख पदों में अधिकारियों को बदल दिया था। इसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं होने से सवाल उठ रहे हैं।
n
n  
n—–
n
nजीएमएच में नर्स और महिला सुरक्षाकर्मी के बीच हाथापाई 
nरीवा। शहर के गांधी स्मारक अस्पताल में एक बार फिर विवाद हो गया। इस बार मरीजों के परिजन नहीं बल्कि अस्पताल से जुड़े कर्मचारियों के बीच यह विवाद हुआ है। जीएमएच में नर्सिंग स्टाफ की सीनियर नर्स संगीता सिंह और सुरक्षा एजेंसी यूडीएस की महिला कर्मचारी साधना गौतम के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है और कहा है कि संंबंधित अपनी सेवाएं बेहतर नहीं देती। दोनों की ओर से एक और गंभीर आरोप यह लगाया गया है कि मरीजों के परिजनों से सेवा शुल्क के रूप में रुपए मांगे जा रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
nलगातार अस्पताल की सेवाएं सवालों में हैं। इस घटना से कुछ समय पहले संजयगांधी अस्पताल में जहां विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम गए थे, वहां पर लिफ्ट बंद होने की वजह से उन्हें सीढिय़ां चढऩी पड़ी तो अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठे। अध्यक्ष ने अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की है। बीते कुछ समय से अस्पताल की व्यवस्थाएं बेपटरी हैं, विधानसभा तक मामला पहुंच चुका है इसके बावजूद हालात नहीं सुधर रहे हैं। एक दिन पहले डभौरा अंचल से आए एक मरीज ने आरोप लगाया था कि वह ब्लड बैंक में गया था, जहां पर अभद्रता हुई है।
n
n– संभागायुक्त के निर्देशों का प्रबंधन और कर्मचारियों पर असर नहीं
nसंभागायुक्त ने गत दिवस अस्पताल पर उठते सवालों के बीच निरीक्षण किया था। साथ ही उन्होंने एक नंबर जारी करने का निर्देश दिया था कि यदि कोई मरीजों के परिजनों से रुपए मांगे या फिर प्राइवेट अस्पताल में भेजने की बात करे तो  उस नंबर पर शिकायत दर्ज करें। इस निर्देश के बाद भी कर्मचारियों पर असर नहीं दिख रहा और अब रुपयों के लेनदेन का दोनों पक्षों ने आरोप लगाते हुए मारपीट भी कर डाली है। लगातार अस्पताल की बिगड़ती व्यवस्था प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। हाल ही में चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं प्रमुख सचिव ने भी व्यवस्थाएं सुधारने का निर्देश दिया है।
n—

nn

n

एक मरीज को अस्पताल में देखने आया था। यहां पर लिफ्ट बंद मिला है, अधिकारियों ने कहा है कि बिजली समस्या थी। इसलिए उन्हें कहा है कि प्रस्ताव तैयार करके भेजें, उसे स्वीकृत कराने की जिम्मेदारी हमारी है। अन्य व्यवस्थाओं को भी सुधारने के लिए कहा है।
nगिरीश गौतम, अध्यक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा

n

Share.
Leave A Reply