Friday, February 7

nनईदिल्ली। क्रिकेट के क्षेत्र से एक और अच्छी खबर शिखर धवन की कप्तानी में सामने आई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही एक दिवसीय मैचों की सीरीज पर भारत ने कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए  तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की है। इस सीरीज के पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने जिस तरह से वापसी की और शिखर धवन ने जिस तरह से कप्तानी की वो बेमिसाल रहा। सीरीज जीतने के बाद शिखर धवन ने पूरी टीम के साथ ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मनाया। भारतीय टीम की इस जीत का जश्न केवल खिलाड़ी नहीं बल्कि पूरा देश और दुनियाभर में मौजूद भारतीय टीम के प्रसंशकों द्वारा मनाया जा रहा है। दुनियाभर से लोगों ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी हैं।
n
ncricket

nn

nजीत के बाद ड्रेसिंग रूम में डांस करते हुए खिलाडिय़ों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ये सभी खिलाड़ी बोलो तारारारा गाने पर डांस करते देखे जा रहे हैं।
nसाउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम को पहले वनडे यानी लखनऊ में हार मिली थी, लेकिन इसके बाद टीम ने वापसी करते हुए दूसरा वनडे रांची में 7 विकेट से जीता और फिर दिल्ली वनडे में भी 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया। दिल्ली वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। कुलदीप ने इस मैच में 4 विकेट लिए थे तो वहीं तेज गेंदबाज मो. सिराज को प्लेयर आफ द सीरीज चुना गया। 

nn

nn

cricket

Share.
Leave A Reply