सीधी। पेशाबकांड से देशभर में चर्चा में आए दशमत रावत (Dashmat Rawat) ने चुनावी सीजन में राजनीति में एंट्री मारी है। दशमत ने भीम आर्मी पार्टी (Bhim Army Party) ज्वाइन कर ली है। उन्होंने  बताया कि 1 नवंबर को ही सदस्यता ली है। अब भीम आर्मी द्वारा जो भी कार्यक्रम किए जाएंगे, उनमें शिरकत भी करूंगा।
nदशमत ने बताया कि हमारे साथ हुई घटना के बाद कई वादे किए गए, जो पूरे नहीं हो पाए। पानी के लिए व्यवस्था बना दी गई पर गांव से घर तक अभी सडक़ नहीं बन पाई है। मकान भी अधूरा पड़ा है। नौकरी दिलाने की भी बात कही गई थी, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई। उन्होंने दुखी मन से कहा कि अब मुख्यमंत्री भी मेरा फोन नहीं उठाते हैं।
n————————————
nदेशभर में बटोरी थीं सु​​​र्खियां
n5 जुलाई को पेशाबकांड के वायरल वीडियो से सीधी देशभर में सुर्खियों में आ गया था। भाजपा सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला के तथाकथित प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने की बात सामने आने पर सीएम ने दशमत को सीएम हाउस बुलाकर उसके चरण धोए थे। माफी मांगी थी। उधर, आरोपी के विरूद्ध रासुका की कार्रवाई की गई थी। इस घटना से हुई भाजपा की किरकिरी के बाद पार्टी ने विधानसभा चुनाव में विधायक केदारनाथ शुक्ला (Kedarnath Shukla) का टिकट काट दिया है।
n———–
nअभी भी तैनात है पुलिस
nघटना के बाद से दशमत रावत के घर करौंदी में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। अभी भी वहां एक-चार की गार्ड तैनात तैनात है। दशमत ने इस संबंध में कहा कि सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल से कोई दिक्कत नहीं। चुनाव संपन्न होने तक पुलिस बल तैनात रहना आवश्यक है।
n————

Share.
Leave A Reply