nफिल्मी सितारे जिन्होंने कई दशक से बालीवुड इंडस्ट्री पर अपना राज जमाए रखा है। अब उनकी नई पीढ़ी भी अपना जलवा दिखाने को तैयार है। फिल्मों में डेब्यू करने से पहले ही इनके लाखों में फैन फालोइंग हो गई है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर इनको पसंद करने वाले बड़ी संख्या में लोग हैं। जिस तरह से फिल्मों में डेब्यू करने से पहले ही कई स्टार्स की बेटियां अपने जलवे दिखा रही हैं, उससे माना जा रहा है कि आने वाले दशक में इन्हीं का राज होगा। जानिए कुछ प्रमुख स्टार्स की बेटियों को जो जल्द दिखेंगी पर्दे पर–
n
n
nसुहाना खान– किंग खान, बादशाह सहित न जाने कितने नामों से बालीवुड में चर्चित सुपर स्टार शाहरुख खान जो करीब तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक तरफा राज कर रहे हैं। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) मतलब फिल्में सुपरहिट होने की गारंटी कहा जाता है। इनकी कुछ फिल्में छोड़ दें तो अधिकांश सुपर हिट रही हैं। अब इनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है। जोया अख्तर की द आर्चीज के रिमेक के साथ इनकी शुरुआत होने जा रही है। पर्दे पर आने से पहले ही इवेंट्स में यह प्रमुख आकर्षण बनने लगी हैं। इन्हें बालीवुड का भविष्य भी कहा जा रहा है।
nn
nn
nपश्मीना रोशन–– फिल्मों के सुपर स्टार ऋतिक रोशन का परिवार लंबे समय से बालीवुड में है। इस परिवार की नई पीढ़ी से पश्मीना रोशन भी पदार्पण कर रही हैं। रमेश तौरानी की इश्क विश्क रिबाउंड के साथ वह डेब्यू कर रही हैं। पश्मीना ने हाल के दिनों में कई इवेंट्स में हिस्सा लेकर सबका ध्यान खींचा है। पश्मीना रोशन संगीत निर्देशक राजेश रोशन की बेटी हैं और ऋतिक रोशन की चचेरी बहन हैं।
n
nn
खुशी कपूर– श्रीदेवी की बेटी जान्वी कपूर के बाद अब खुशी कपूर भी अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। इनके शुरुआती हावभाव से ही माना जा रहा है कि लंबे समय तक यह अपने परिवार के दूसरे सदस्यों की तरह फिल्म इंडस्ट्री में मौजूदगी दर्ज कराएंगी। इनके पिता ने भविष्य के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम करने की तैयारी शुरू कर दी है।