nरीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU Rewa) के व्यवसायिक प्रशासन विभाग द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें सैनिक स्कूल (Sainik School Rewa) रीवा के आठवें बैच के पुरा छात्रों द्वारा व्याख्यान दिया गया। इस व्याख्यान की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार आचार्य ने की। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अतुल पांडेय द्वारा अतिथियों को छात्रों से परिचित कराया गया और बताया गया कि किस तरह से विश्वविद्यालय का व्यवसाय प्रबंधन विभाग तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।

nn

पुरा छात्र विधीश शर्मा द्वारा छात्रों को कम्युनिकेशन स्किल्स के महत्व एवं एमबीए कोर्स में सफल होने के लिए इसके विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला गया। कैप्टन एमके सिंह ने जीवन के प्रति सही दृष्टिकोण पर बल दिया। विवेक मिश्रा ने छात्रों को कारपोरेट जगत में प्रवेश एवं उसमें अपनी उपयोगिता बनाए रखने के लिए जरूरी कार्यकुशलता पर जोर दिया तथा जीवन में निरंतर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

nn

n नवीन सिंह ने कम्युनिकेशन स्किल्स की महत्ता पर जोर दिया, कहा कि कम्युनिकेशन द्वारा प्रधानमंत्री ने किस तरह विश्व पर अपनी पकड़ बनाई है और सभी देशों के साथ अपने रिश्ते भी मजबूत किए हैं और भारत के सभी लोगों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। कुलपति प्रो. आचार्य ने कहा कि रीवा में सैनिक स्कूल का होना अपने आप में ही एक गौरव है। उसी की वजह से देश-दुनिया में काम करने वाले प्रमुख लोग अपनी पुरानी संस्था में आए हैं और विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ संवाद भी कर रहे हैं।
nकार्यक्रम में डॉ. नलिन  दुबे,  विभाग के अतिथि शिक्षक डॉ. आशीष पांडे,  डॉ. अमित श्रीवास्तव, डॉ. शेषपाल नामदेव, डॉ. निधि श्रीवास्तव, डॉ.  ईशा कौर राखरा एवं डॉक्टर दीपा सक्सेना, दीपांजलि केसरी, आदित्य सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply