Friday, February 7

n
nरीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में रीवा जिला ओलंपिक संघ व खेल युवा कल्याण विभाग रीवा द्वारा आयोजित स्कूल कबड्डी प्रीमियर लीग 2023 का  शुभारंभ हो गया है। विधायक राजेंद्र शुक्ल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और कई मैचों का आनंद भी लिया। इस दौरान वेंकटेश पांडेय नगर पालिक निगम अध्यक्ष रीवा, सुरेंद्र सिंह आरएसएस के विभाग प्रचारक, संतोष अवधिया, मोहन लाल शर्मा, वीरेंद्र सिंह, सचिव सतीश सिंह पूर्व पार्षद, सह सचिव मिथिलेश सिंहके साथ ही पार्षद संजय सिंह संजू, संजय खान, प्रदीप सिंह, सिवाकर कुशवाहा,सीएल रावत, राष्ट्रीय कवि राजकुमार शर्मा, विक्रम सिंह, डॉ एके अग्रवाल, कृष्ण मुरारी, बृजेंद्र सिंह, निखिल शुक्ला, अरुण मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, सुधा सिंह, वरुण प्रधान, राजीव सिंह, अंकुल पांडे, विनीता द्विवेदी , आशुतोश सोनी ,डॉ बृजेश सिंह, सतनाम सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

nn

rewa
n
n– देर रात तक हुए मैच
nप्रतियोगिता में कई मैच पहले दिन खेले गए। पहला मैच सतनाम कबड्डी वर्सेस इंपीरियल पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। सतनाम कबड्डी टीम 2 पॉइंट से जीती। दूसरा मैच लाइफ़  केयर एवं नंदन किड्स के बीच हुआ। इसमें नंदन किड्स 16 पॉइंट्स से जीत गई। टाइल्स टाउन और गायत्री कोचिंग सेंटर के बीच मैच टाई हो गया था। लैंडमार्क और  स्वर्गीय ज्ञानवती अवधिया के बीच हुआ जिसमें लैंड मार्क 16 पॉइंट से जीती। टाइल्स टाउन ने दो पॉइंट से गीतांजलि पब्लिक स्कूल को हराया। नरेंद्र बहादुर की टीम मिश्रा एसोसिएशन से एक नंबर से हारी। जगदंबा इंटरप्राइजेज और हनुमान वुड्स का मैच टाई रहा। आशा सोनी और अग्रवाल नर्सिंगहोम के मैच में सोनी टीम ने जीत हासिल की। पहले दिन कुल मिलाकर 10 मैच कराए गए हैं। इसी तरह बुधवार को शाम 5 बजे से रात्रि आठ बजे तक मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल 27 अप्रेल को सायं सात बजे से होगा।

Share.
Leave A Reply