Saturday, February 8

Smriti Irani : कभी टीवी सीरियल में आदर्श सास और बहू का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी इनदिनों भारत सरकार की प्रभावशाली मंत्रियों में से एक हैं। वह सरकार और भाजपा की ओर से पूरी तटस्थता के साथ अपना पक्ष रखती हैं। अच्छी वक्ता होने की वजह से राजनीति में भी उन्होंने कम समय में अच्छी पहचान बना ली है। कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी को उनके गढ़ अमेठी से चुनाव हराकर वह देश की राजनीति में चर्चित हो गई हैं। 
nइन सबके अलावा उनकी निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है। जीवन में कई उतार चढ़ाव उन्होंने देखे हैं। संघर्ष की राह पर आगे बढ़ते हुए यह मुकाम हासिल किया  है। उनकी लव स्टोरी भी फिल्मी कहानी की तरह है।  अपनी दोस्त के पति को ही वह दिल दे बैठी थीं और बाद में दोनों की शादी हो गई और जिंदगी आगे बढ़ी।

nn

 

nn

स्मृति के पति जुबीन ईरानी एक अमीर पारसी बिजनेसमैन हैं और वह पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी स्मृति ईरानी की सहेली ही थी और स्मृति ईरानी अपनी सहेली के पति को ही दिल दे बैठी थीं।

nn

अपनी दोस्त के जरिए स्मृति ईरानी की मुलाकात जुबीन ईरानी से हुई थी। कुछ वक़्त में ही स्मृति ईरानी और जुबीर अच्छे मित्र बन गए। 1998 में स्मृति ईरानी ने मिस इंडिया (Miss India) प्रतियोगिता में भाग लिया था। हालांकि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) मिस इंडिया प्रतियोगिता को जीत नहीं सकीं। मिस इंडिया प्रतियोगिता में जाने के बाद स्मृति ईरानी ने अभिनय करने के लिए ऑडिशन देने शुरू कर दिए थे।

nn

स्मृति शादी से पहले स्मृति मल्होत्रा  ( Smriti Malhotra ) था और शुरू में पैसों की बहुत तंगी में भी थी, इसके लिए वह एक रेस्टरां में काम करने लगी थी। रेस्टरां में नौकरी करते वक्त स्मृति की मुलाकात एक अमीर पारसी लड़की मोना ईरानी (Mona Irani) से हुई जो उनकी खास दोस्त बन गई।खबरों के मुताबिक, मोना ईरानी अरबपति खानदान की बहू थी। मगर उस वक्त स्मृति को पैसों की काफी जरूरत थी। उस वक्त स्मृति के पास मुंबई में कई बार फ्लैट का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे। कहा जाता है कि फ्लैट का किराया भरने के लिए भी मोना ईरानी ही स्मृति की मदद किया करती थी। वह स्मृति को अपने घर भी ले आई। 

nn

एक समय ऐसा भी आया जब स्मृति और जुबीन एक दूसरे से रोज मिलने लगे। स्मृति ईरानी, जुबीन के साथ काफी टाइम स्पैंड करती औऱ हर काम के लिए सलाह भी लेने लगी। जुबीन ने भी अपनी पत्नी को तलाक देने का मन बना लिया और सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के हिट होने के बाद स्मृति ईरानी ने शादी करने का फैसला किया। स्मृति ईरानी ने अपने परिवार को अपने और जुबीन ईरानी के रिश्ते के बारे में बता दिया। जुबीन ईरानी ने भी अपनी मां को स्मृति ईरानी के घर भेजकर शादी की बात छेड़ दी थी।

nn

एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने बताया था कि उनके परिवार ने जुबीन ईरानी को देखते ही पसंद कर लिया था और उन्हें कोई ऐतराज भी नहीं था। रजामंदी मिलते ही दोनों ने साल 2001 में शादी कर ली। दोनों ने पहले ही साल अपने पहले बच्चे का स्वागत किया जिसका नाम उन्होंने जोहर रखा और साल 2003 में एक बेटी को जन्म दिया। बच्चों की परवरिश के लिए उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया।

nn

n

null

n
n
n

Share.
Leave A Reply