nShamita Shetty Birthday: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री की बइन ऐक्ट्रेस शमिता शेट्टी अपने काम से अधिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा रहती हैं। शमिता भले ही फिल्मों और टीवी शोज में कम ही नजर आती हैं, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ के चलते अक्सर ही लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही में इस हसीना का नाम एक्टर आमिर अली के साथ जुड़ा था, लेकिन दोनों ही इन खबरों को साफ तरह से नाकार दिया है। बतादें कि शमिता शेट्टी के अफेयर्स की लिस्ट काफी लंबी है। इनके अफेयर की सूची में क्रिकेटर्स लेकर कई एक्टर्स का नाम शामिल है। बावजूद अभी तक शमिता को कोई हमसफर नहीं मिला।
nn
44 की उम्र में भी अकेली
nशमिता शेट्टी पिछले साल बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस सीजन 15 का हिस्सा बनी थीं। बिग बॉस 15 के दौरान शमिता शेट्टी की दोस्ती सिंगर नेहा भसिन से हो गई थी। दोनों की अच्छी बांडिंग हो गई थी। एक-दूसरे को हर बात शेयर करने लगीं थीं। इसी दौरान शमिता ने अपने दिल का एक दर्द उन्हें बताया था। शमिता ने नेहा से कहा था कि उनके एक बॉयफ्रेंड की हादसे में मौत हो गई थी, जिसके गम से वो आज भी उबर नहीं पाई हैं। बतादें कि बिग बॉस 15 में शमिता और एक्टर राकेश बापट की लवस्टोरी भी काफी टॉकिंग प्वांइट रही थी, हालांकि शो के कुछ समय बाद दोनों में ब्रेकअप हो गया था।
nn
शमिता के अफेयर्स की लंबी लिस्ट!
nn
शिल्पा शेट्टी की खूबसूरत बहन शमिता के अफेयर्स की लिस्ट काफी लंबी है। शमिता के साथ रिलेशन में राकेश बापट के अलावा क्रिकेटर युवराज सिंह, हरमन बावेजा, आफताब शिवदासनी सहित उदय चोपड़ा का नाम जुड़ चुका है। वहीं शमिता का नाम हाल ही में एक्टर आमिर अली के साथ भी जुड़ा था।