रीवा। शहर में शासकीय सीनियर बेसिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय चोपड़ा बिछिया रीवा लगभग 80 वर्ष पुराना विद्यालय है। वर्षों से इस विद्यालय का उन्नयन नहीं हो सका है और न ही स्कूल परिसर का अपेक्षा के अनुरूप विकास हुआ है। विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं।
आजादी के पूर्व से संचालित विद्यालय राजनीतिक उपेक्षा के चलते अब भी वर्षों पहले की स्थिति में है। इसके उन्नयन की मांग लेकर स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि उक्त विद्यालय बिछिया स्थित अखाड़ घाट के पास है। आसपास के कई मोहल्लों के छात्र यहां पर अध्ययन करते हैं। चोपड़ा विद्यालय के अंतरगत लगभग 4 एकड़ शासकीय भूमि, खेल ग्राउंड भी उपलब्ध है।
विद्यालय के पुरा छात्र आबाद खान ने बताया कि इस विद्यालय में पूर्व सांसद महाराजा रीवा स्व मार्तंड सिंह जूदेव इसके कार्यक्रमों में शामिल होते थे। शहर में रहने वाले सभी प्रमुख जनप्रतिनिधियों को भी स्कूल की जरूरतों से अवगत कराया जा चुका है।
आबाद खान ने बताया कि रीवा प्रवास पर आए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग उठाई गई है कि इस विद्यालय का हाईस्कूल या फिर हायर सेकंडरी के रूप में उन्नयन कराया जाए। यहां पर शहर से लगे गांवों के छात्रों को भी राहत मिलेगी। इसे सीएम राइज विद्यालय भी बनाया जा सकता है।