Al Pacino Fourth Time Father At 83 Age: कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें प्रसिद्धि कब मिल जाए यह उनकी भी कल्पना में नहीं होता। अब एक फिल्मी कलाकार जिसने अपनी एक्टिंग के दम पर उतना नाम नहीं कमाया, जितना रियल लाइफ की कहानी ने सुर्खियां बटोरी है। हालीवुड अभिनेता 83 वर्ष की उम्र में पिता बनने जा रहे हैं। यह खबर सोशल मीडिया पर दुनिया भर में तेजी से फैल रही है। इसको लेकर वह दुनिया के हर हिस्से में चर्चित हो गए हैं, जहां इसके पहले लोग नहीं जानते थे।
nn
हॉलीवुड के वेटरन एक्टर अल पचीनो (Al Pacino) 83 साल की उम्र में चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं. एक्टर के रिप्रेजेंटेटिव ने पीपल को बताया कि अल पैचीना और उनकी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह एक बच्चे का वेलकम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नूर आठ महीने की प्रेग्नेंट हैं..
nn
nअल पचीनो (Al Pacino) की गर्लफ्रेंड के प्रेग्नेंट होने की खबर सबसे पहले टीएमजेड द्वारा शेयर की गई गई थी. कई सूत्रों ने टीएमजेड को बताया, “एक्टर की गर्लफ्रेंड की डिलीवरी डेट बस एक महीने दूर है.” 29 साल की नूर अल्फल्लाह कथित तौर पर अप्रैल 2022 से द गॉडफादर स्टार को डेट कर रहे हैं. उनके रोमांस के बारे में अफवाहें सबसे पहले तब शुरू हुईं जब उन्हें पहली बार एक साथ डिनर करते हुए क्लिक किया गया था.
nn
पहले से 3 बच्चे हैं
nअल पचीनो चौथी बार पिता बन रहे हैं. वहीं इससे पहले वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और एक्टिंग कोच जान टैरंट के साथ 33 साल की बेटी जूली मैरी के पिता भी हैं. वह एक्स गर्लफ्रेंड बेवर्ली डी’एंजेलो के साथ 22 साल के जुड़वां एंटोन और ओलिविया के पिता भी हैं, जिन्हें उन्होंने 1997 से 2003 तक डेट किया था. वहीं फिल्म मेकर नूर अल्फल्लाह ने पहले वेटरन सिंगर मिक जैगर और मिलेनियर निकोलस बर्गग्रेन को डेट किया था…
nn
अल पचीनो ने कई आइकॉनिक फिल्मों में किया है काम
nक्लासिक द गॉडफ़ादर सीरीज़ के स्टार अल पैचीनो ने रफेसज्, च्सेंट ऑफ़ ए वुमनज्, च्हीटज्, च्सर्पिकोज्, च्सी ऑफ़ लवज्, च्द डेविल्स एडवोकेटज्, च्द इनसाइडरज्, … च्एंड जस्टिस फ़ॉर ऑलज्, च्कार्लिटोज़ वेज्, च्डॉनी ब्रास्कोज्, च्ओशन्स थर्टीनज्, और कई ऑइकॉनिक फ़िल्मों में काम किया है…हाल के सालों में, एक्टर ने ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’, ‘द आयरिशमैन’, ‘हाउस ऑफ गुच्ची’, ‘द पाइरेट्स ऑफ सोमालिया’,’ डैनी कॉलिन्स’ जैसी कुछ फिल्मों में एक्टिंग की है.