रीवा। उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे डभौरा वन परिक्षेत्र के खटिलवार गांव में बीते तीन दिन दहशत में बीते हैं। यहां पर एक तेंदुए ने तीन लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया था। तब से गांव के लोगों में डर बना हुआ है। सूचना मिलने पर डभौरा एवं चाकघाट वन परिक्षेत्र की टीमों के साथ ही जनेह थाने की पुलिस टीम और ग्रामीण लगातार तलाश में जुटे रहे। सोमवार देर रात तक संयुक्त रूप से गश्ती का कार्य जारी रहा लेकिन तेंदुए का कोई भी मूवमेंट नहीं मिला है। जिसके चलते यह माना जा रहा है कि वह कहीं दूर चला गया है। शनिवार से खटिलवार और आसपास के गांवों में प्रशासनिक अमले की संयुक्त गश्ती चल रही है। इस क्षेत्र में कहीं पर भी पगपार्क नहीं मिले हैं। साथ ही तेंदुए द्वारा कोई शिकार भी किसी जानवर का नहीं किया गया है। जबकि आसपास के गांवों से लेकर वन क्षेत्र तक हर तरफ आवारा मवेशी विचरण करते हैं जिसमें छोटे बछड़े भी शामिल होते हैं। आसपास के गांवों के किसी व्यक्ति को भी बीते तीन दिन में तेंदुए का मूवमेंट नहीं मिला है।

– यूपी की टीम के साथ ही हुई सर्चिंग
पहले मध्यप्रदेश की टीम अपने क्षेत्र में सर्चिंग कर रही थी और उत्तर प्रदेश की टीम को भी सूचना भेजी गई थी जिसके चलते वन परिक्षेत्र शंकरगढ़ की टीम भी लगी हुई थी। सोमवार को दोनों राज्यों की टीमों के अधिकारियों ने अपनी टीमों के साथ संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र के गांवों में भ्रमण किया। इस दौरान गांवों के लोगों से संवाद कर उनसे भी जानकारी ली गई।

– ड्रोन सर्वे कर हर हिस्से में तलाश
लोगों पर हमला करने के बाद माना जा रहा था कि तेंदुआ फिर से उस क्षेत्र में नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए उसकी तलाश के लिए हर तरह से प्रयास किए गए। ड्रोन कैमरे के जरिए उसकी तलाश की गई। पहले दिन स्थानीय लोगों ने सरसो के खेत में मौजूद होने की जानकारी दी थी। ड्रोन से तलाश करने के साथ ही खेत पर जाकर देखा तो पगपार्क मिले थे। इसके बाद से उसके कहीं भी नए पगमार्क भी नहीं मिले हैं।

– सांसद भी पहुंचे और ग्रामीणों से किया संवाद
डभौरा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा भी खटिलवार गांव पहुंचे। जहां पर वन विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने गांव वालों से मुलाकात की और एहतियात बरतने के लिए कहा। इस दौरान सांसद ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी अभी कुछ दिनों तक गांव वालों के संपर्क में रहें और अपना मोबाइल नंबर लोगों को उपलब्ध कराएं ताकि कहीं पर भी मूवमेंट की जानकारी आए तो उन तक जल्द पहुंचे। त्योंथर के पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी बीते दो दिनों से सर्चिंग टीम के साथ ही गांव और जंगल के क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने भी गांव वालों को सतर्क रहने को कहा है।
———-

खटिलवार गांव में तेंदुआ ने लोगों पर हमला किया था। इसके बाद से उसकी लगातार तलाश की जा रही है। उत्तर प्रदेश की सीमा होने की वजह से वहां की टीम के साथ भी संयुक्त रूप से सर्चिंग की गई है। ड्रोन कैमरे का भी उपयोग किया लेकिन आसपास के गांवों में भी कोई मूवमेंट नहीं मिला है। फिलहाल हमारी नजर बनी हुई है।
अभिवादन चौबे, वन परिक्षेत्राधिकारी डभौरा

Share.
Leave A Reply