सीधी। प्राथमिक शाला भवन के परिसर में पानी भरने की वजह से विद्यालय भवन जर्जर होता जा रहा है। यहां पर पढ़ने वाले छात्रों के लिए खतरा लगातार बना हुआ है। इसकी सूचना शिक्षक एवं स्थानीय लोगों ने प्रमुख अधिकारियों को दी है, इसके बावजूद किसी तरह का इंतजाम नहीं किया जा रहा है। यह समस्या विद्यालय परिसर में बारिश के पानी का भराव होने की वजह से उत्पन्न हुई है।
पानी निकासी के मार्ग बंद हो गए हैं, जिसके चलते कई दिनों तक बारिश का पानी भरा रहता है। यही कारण है कि पूरा परिसर दलदल में तब्दील होता जा रहा है। मामला रामपुर नैकिन जनपद क्षेत्र के बड़खरा 734 बड़ाटोला के प्राथमिक विद्यालय का है। यहां का भवन बारिश का पानी आसपास भरे होने की वजह से जर्जर होता जा रहा है। स्कूल आने वाले बच्चों को भी पानी भरा होने की वजह से परेशानी होती है। गत वर्ष एसडीएम ने पानी निकासी का निर्देश दिया था, मौके पर अधिकारी पहुंचे और देखकर लौट गए पर पानी निकासी की व्यवस्था अब तक नहीं बनी। स्कूल परिसर के पास से ही सड़क बनाई गई है, जिसके बाद से पानी निकासी का मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
—
कक्षा बंद करने का विभाग ने दिया है निर्देश
बीते महीने जनपद शिक्षा केन्द्र रामपुर नैकिन की ओर से एक पत्र सभी स्कूलों को जारी किया गया था। जिसमें कहा गया है कि जहां भी स्कूलों के भवन जर्जर या फिर दुर्घटना की आशंका वाले हैं, वहां पर कक्षाएं बंद कर दी जाएं। साथ ही यह भी कहा गया है कि इन स्कूलों के बच्चों को पास के दूसरे सरकारी विद्यालय में शिफ्ट कराया जाए। यदि कोई दुर्घटना होगी तो संबंधित शिक्षक की जिम्मेदारी होगी।
प्राथमिक विद्यालय बड़खरा के शिक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि नजदीक विद्यालय नहीं होने की वजह से छात्रों को शिफ्ट करना मुश्किल है। छोटे बच्चे हैं दूर स्कूल जाने में कठिनाई होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा है कि जर्जर भवन कक्षा संचालित करने के योग्य नहीं है, ऐसे में बारिश के दिनों में कक्षाएं बंद करने की अनुमति दी जाए। खतरे की आशंका है, इसलिए बच्चों की सुरक्षा जरूरी है।