भोपाल। पुलिस के एक कर्मचारी ने शादीशुदा महिला के प्यार में पागल हो कर महिला के पति को चाकू मार दिया। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

देवास जिले के जवाहर नगर में रहने वाली पूजा ने बताया मैं जवाहर नगर में रहती हूं, मेरी एक बच्ची है कुछ महीना पहले इंस्टाग्राम पर मेरी प्रदीप चौहान पुलिस वाले से दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदल गई । मै कुछ दिनों उसके साथ रही हूं। वह मुझे शुरू में अच्छे से रखता था फिर परेशान करने लगा। कहीं भी जाता मेरे को साथ लेकर जाता मेरे को साथ लेकर रखा था। मेरे हाथों में हथकड़ी लगाकर रखता था। मुझे वॉशरूम भी नहीं जाने देता था।महिला ने बताया कि मेरे पति आज जब मेरी बच्ची से मिलने आया तो उसने मेरे पति के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। पूजा के अनुसार पूजा की शादी 8 साल पहले हरीश वानखेडे से हुई थी हरीश वानखेड़े अपनी बच्ची से मिलने आया था पूजा के प्रेमी ने हरीश पर जानलेवा हमला किया गर्दन और सीने में मारे चाकू एक चाकू पूजा को भी लग गया । ई रिक्शा वाला उनको अस्पताल लेकर आया जिला अस्पताल में पांच डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार किया इसके बाद इंदौर रेफर कर दिया डॉक्टर के अनुसार हालत नाजुक बताई जा रही है।

जिला अस्पताल में पूजा का रो-रो कर बुरा हाल है पूजा रो-रो कर आपबीती बता रही है मेरी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी और सारे फोटो वीडियो अपने मोबाइल से मीडिया को बताएं जिसमें हथकड़ी डालकर घर में रखता था।

Share.
Leave A Reply