मऊगंज। छत्तीसगढ़ के भुताही सीएएफ कैंप बलरामपुर में बुधवार को गोली चलने की घटना के दौरान मऊगंज के निवासी एक जवान की भी मौत हो गई है। जिस दौरान एक जवान ने अपने अन्य साथियों के ऊपर फायरिंग की, वहीं पर जवान संदीप पांडेय (39) मऊगंज के ग्राम घुरेहटा निवासी भी मौजूद थे। अचानक उन्हें अटैैक आया और वह गिर पड़े। जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने मृत् घोषित कर दिया।

जिस जवान की गोली लगने से मौत हुई है वह रूपेश पटेल (37) मैहर के पोड़ी गांव का रहने वाला था। इस घटना में अंबुज शुक्ला और राहुल बघेल नाम के दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अंबुज भी रीवा का रहने वाला है, जिसका उपचार चल रहा है। फायरिंग रायगढ़ के पुसौर के रहने वाले अजय सिदार नाम के साथी जवान ने की।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के सामरी थाना इलाके में सीएएफ छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की की 11वीं बटालियन में बुधवार 18 सितंबर सुबह 11.30 बजे अजय सिदार खाना खाने बैठा था। रूपेश खाना परोस रहा था। इस दौरान अजय ने उससे मिर्ची मांगी तो उसने मना कर दिया। इस पर अजय और रूपेश के बीच बहस हो गई। वहां मौजूद गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने रूपेश का सपोर्ट किया। इससे अजय का गुस्सा और भड़क उठा। उसने खाना छोड़ा, हाथ धोया और साथी जवान की इंसास राइफल उठाकर फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि उसने 7 फायर किए। जिसमें एक की गोली लगने से दूसरे की अटैक की वजह से मौत हो गई है।

संदीप पांडेय का परिवार अभी कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास मऊगंज में रहता है। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह शव यहां पहुंचेगा। जहां पर जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा। संदीप पांडेय के पिता रामसेवक पांडेय छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पुरातत्व विभाग में अकाउंटेंट हैं। संदीप की एक बड़ी बहन ममता त्रिपाठी और एक भाई शिव कुमार पांडेय हैं। शिव पांडेय भी आर्मी में सेवा देने के बाद अब उमरिया के मानपुर में पटवारी हैं। संदीप की एक बेटी अंजली (11) 5वीं में और छोटा बेटा अंश (10) चौथी क्लास में पढ़ रहा है।

Share.
Leave A Reply