सतना. नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भोपाल की टीम ने सतना में दबिश देकर एक युवक को प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ पकड़ा है। आरोपी एमबीबीएस का छात्र बताया जा रहा है, उसके पास से कुछ टेबलेट व पाउडर जब्त किया गया है। एनसीबी आरोपी को अपने साथ भोपाल ले गई है।
एनसीबी को इनपुट मिला था कि सतना का एक एमबीबीएस छात्र ड्रग्स के राजस्थान रैकेट से ऑनलाइन नशीला पदार्थ मंगाता है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने फिर ऑनलाइन नशा मंगवाया है और उसकी डिलीवरी शनिवार को होनी है। पार्सल को ट्रैक कर एनसीबी की चार सदस्यीय टीम शनिवार सुबह यहां उसके दफ्तर के पास पहुंच गई। आरोपी जैसे ही पार्सल लेकर निकला, उसे पकड़ लिया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी अभिनव सिंह पिता रावेंद्र है। वह डालीबाबा इलाके में रहता है। आरोपी को एनसीबी टीम अपने साथ भोपाल लेकर रवाना हो गई है। कार्रवाई को लेकर सतना में नॉरकोटिक्स के अफसरों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। ऑनलाइन बुकिंग से पार्सल के जरिए ड्रग्स मंगाने के मामला सामने आने पर जांच का दायरा बढ़ सकता है।
————–
सिटी कोतवाली में घंटों पूछताछ
एनसीबी की चार सदस्यीय टीम सडक़ मार्ग से वाहन (एमपी 14 जेडसी 5887) से सतना पहुंची थी। टीम ने सिटी कोतवाली पुलिस को मामला बताया लेकिन ऑपरेशन की जानकारी साझा नहीं की। शनिवार सुबह करीब 11 बजे सिटी कोतवाली इलाके के स्टेशन रोड से युवक को पकडऩे के बाद टीम उसे लेकर सिटी कोतवाली थाना पहुंची जहां उससे घंटों पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम अभिनव सिंह पिता रावेंद्र है। वह डालीबाबा इलाके में रहता है। आरोपी अभिनव एमबीबीएस का छात्र है कि नहीं इसी पुष्टि नहीं हो पाई।