सीधी। श्रद्धालुओं से भरे वाहन को अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी। जिसके चलते श्रद्धालुओं के वाहन में सवार आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई है। कई अन्य घायल हैं जिन्हें सीधी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें जिनकी हालत खराब थी उन्हें उपचार के लिए रीवा के मेडिकल कालेज भेजा गया है। इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है और मृतकों को दो लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। मैहर मंदिर मुंडन कराने जा रहे श्रद्धालु से भरे तूफान वाहन और बल्कर में हुई भिड़ंत,सीधी से बहरी की तरफ जा रहा था बल्कर और मटिहानी गांव से तूफान वाहन में सवार हो परिवार के लोग जा रहे थे बच्चे के मुड़न के लिए मैहर,तूफान वाहन में लगभग 21 लोग थे सवार,8 लोगों की मौत,13 लोग हुए घायल।
मौके की जानकारी मिलते ही पहुंचा जिला प्रशासन,गंभीर रूप से 9 घायलों को उपचार के लिए रीवा किया गया रेफर,एक कि रास्ते मे हुई मौत,5 लोगो का जिला अस्पताल में उपचार जारी, सीधी बहरी मार्ग के उपनी गांव की घटना,मौके पर डीएसपी की माने तो रात्रि 2,30 मिनट पर जानकारी प्राप्त हुई कि सीधी की ओर से जा रहा बल्कर और बहरी तरफ से आ रहे तूफान में भिड़ंत हुई है,जिसमें 13 लोग घायल हुए है 8 की मौत हुई है अन्य लोगों के उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।