रीवा। पिकनिक स्पॉट पर आपत्तिजनक हालत में मौजूद युवक और युवती से अश्लीलता कर रुपए छीनने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। घटना मार्च महीने में गढ़ थाने के क्योंटी में हुई थी, जिसका वीडियो गत रविवार को सोशल साइट पर वायरल हुआ था।
वीडियो के अनुसार, पिकनिक स्पॉट पर युवक और युवती के साथ आरोपियों ने अश्लीलता की और रुपए लूट लिए थे। वीडियो के आधार पर पुलिस ने पीड़िता का पता लगाया और उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी, लूट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों ने पीड़ित युवक से फोन पे के जरिए पैसे भी डलवाए थे। उसी से पुलिस को आरोपी का नंबर मिला। साइबर की मदद से आरोपी की जानकारी जुटाकर पुलिस ने शारदा केवट, मुकेश केवट और संजय विश्वकर्मा नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। फरार नीरु की पुलिस अभी तलाश कर रही है।

————————–
फरार आरोपी ने बनाया था वीडियो
अश्लीलता का वीडियो फरार आरोपी नीरू साकेत ने बनाया था। उसको अपने मोबाइल में रखे हुए था और हाल ही में वायरल कर दिया। आरोपियों ने घटना दिनांक को पीडि़त से 1500 रुपए लूटे थे, जिसे उन्होंने आपस में बांट लिया। फरार आरोपी नीरू साकेत ने अपने फोन पे में रुपए डलवाए थे जो उसने किसी को नहीं दिया। लूटे गए रुपए आरोपियों ने नशाखोरी में खर्च कर दिया था। फरार आरोपी हरियाणा में मजदूरी करने गया है जिसको गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस कर रही है। उसके पकड़े जाने के बाद मोबाइल जब्त किया जाएगा, जिसे जांच के लिए पुलिस भिजवायेगी।
————————–
पिकनिक स्पाट में युवक और युवती का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे संज्ञान मे लेकर पीडि़तों का पता लगाया गया। उनकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
अनिल सोनकर, एएसपी रीवा

Share.
Leave A Reply