रीवा। भारतीय मजदूर संघ के राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री साधूराम सिगोते ने कहा है कि रीवा नगर निगम में बड़ी संख्या में फर्जी तौर पर कर्मचारी नियुक्ति लेकर लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने रीवा कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर बिन्दुवार कार्रवाई की मांग उठाई है।
जिसमें कहा है कि बुद्ध सिंह द्वारा फर्जी तरीके से पिता के मृत्यु होने पर पहले मां ने अनुकम्पा नियुक्ति ले ली। फिर बेटे बुद्ध सिंह को पिता के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति दिलवा दी गई। जिसकी नगरीय प्रशासन भोपाल से जांच करवाई गई थी। जांच टीम ने नगर निगम आयुक्त को जांच रिपोर्ट सौंपी गई थी लेकिन उनकी ओर से कार्रवाई नहीं की गई। मामला कोर्ट पहुंचा तो नगर निगम ने वहां पर जानकारी ही प्रस्तुत नहीं की है।
साधूराम सिगोते ने मांग उठाई है कि फर्जी तौर पर नौकरी करने वाले कर्मचारी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाए। साधूराम ने बताया कि इस मामले की जांच की मांग करने पर उन्हें धमकियां भी दी जा रही हैं, इसकी रिपोर्ट पुलिस अधिकारियों से की है।