Thursday, September 19

Actress Sudha Chandran : अभिनेत्री और नृत्यांगना सुधा चंद्रन रीवा में आयोजित ब्राइडल महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची। यहां महिलाओं का उन्होंने जमकर उत्साहवर्धन किया और कहा कि आज की महिलाएं सूनामी हैं जो चाहती हैं कर लेती हैं। घर से निकलने के बाद महिला सूनामी बन जाती है, वह जो चाहती है, जो सोचती है उसे कर गुजरती है। आज चारों तरफ आधी आबादी की बात होती है, लोग महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं।

सुधा ने कहा कि कहा जाता है फैशन केवल मुंबई में नजर आता है लेकिन छोटे शहर भी अब इसमें पीछे नहीं हैं। सुधा चंद्रन ने अपने अतीत से लेकर वर्तमान तक की बातें की। रीवा जैसे छोटे शहर में इस तरीके का आयोजन कोई मामूली उपलब्धि नहीं है।

रीवा शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में आयोजक मुशीर खान ब्यूटी पार्लर एसोशियेशन की अध्यक्ष अंजुम जावेद, जबलपुर के अभिषेक श्रीवास्तव, आयोजन समिति की आयशा खान, अर्शी खान, शिल्पी गुप्ता, लवली सिंह, शिफू खान, खुशी गुप्ता, ज्योति सिंह, रश्मि गुप्ता, शिवानी नामदेव, अर्चना सिंह, सुशीला तोमर, आरती केसरवानी, कामिनी गुप्ता, डॉली गुप्ता, मंगल सेन, ममता वर्मा, सिमरन चोपड़ा, किरण दुबे, रूपाली भल्ला सहित अन्य ब्यूटिशियन एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply