Thursday, September 19

 

————————-

रीवा। त्योंथर तहसील कार्यालय में एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच चल रही तनातनी के बीच  फिर विवाद की स्थिति बन गई। तहसील कार्यालय के अंदर ही दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। एसडीएम ने जूता मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। एसडीएम ने अधिवक्ताओं पर झूमाझटकी कर मोबाइल छीनने का आरोप लगाया तो अधिवक्ताओं ने इन आरोपों का खंडन किया है।
एसडीएम संजय जैन गुरुवार की दोपहर कार्यालय में बैठकर न्यायालयीन कार्य कर रहे थे। उसी समय तहसील के बाहर अधिवक्ता अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। इस बीच कुछ अधिवक्ता कार्यालय के अंदर चले गए और उनके बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना से तहसील कार्यालय में काफी देर तक हंगामे का माहौल रहा। बाद में अन्य अधिवक्ताओं ने बीच बचाव कर विवाद को शांत कराया।

एसडीएम ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि अधिवक्ताओं ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई और उनकी बेंच के पास आकर मोबाइल छीन लिया। उनके द्वारा काफी देर तक कार्यालय में हंगामा किया गया। इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम संजय जैन शुक्रवार को एसडीएम और तहसीलदार के प्रतिनिधि मंडल के साथ कलेक्टर से मुलाकात कर अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, वैशाली जैन, पीके पाण्डेय, अनुराग तिवारी, पियूष भट्ट, श्रेयस गोखले, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, नीलेश सिंह, विनयमूर्ति शर्मा सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

—————————-

शाम को थाने पहुंचे एसडीएम, अधिवक्ताओं पर मामला दर्ज

इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम शाम को सोहागी थाने पहुंचे और गुरुवार को हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने अधिवक्ताओं के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। चार अधिवक्ताओं को नामजद किया गया है जबकि अन्य अधिवक्ता भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

—————————-

वीडियो बनाने पर शुरू हुआ विवाद

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजबहादुर सोलंकी ने बताया कि वीडियो बनाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। हम लोग तहसील कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। खिड़की से एसडीएम वीडियो बना रहे थे, जिस पर कुछ अधिवक्ता कार्यालय के अंदर चले गए। एसडीएम अपनी कुर्सी से उठकर नीचे उतरने लगे तो कुछ अधिवक्ताओं ने ऊपर चढ़कर उनसे कुर्सी पर बैठने का निवेदन किया। इस विवाद को लेकर बढ़ाचढ़ाकर आरोप लगाए जा रहे हैं।

—————————-

तहसील कार्यालय में एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच विवाद हुआ था। एसडीएम द्वारा सोहागी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।

अनिल सोनकर, एएसपी रीवा

Share.
Leave A Reply