Friday, February 7

सीधी। भोपाल के बाद अब सीधी शहर में भी बाघों का मूवमेंट दिखने लगा है । सीधी शहर से नजदीकी इलाकों में बाघ के मूवमेंट से हड़कंप मच गया है । सारों गांव में बाघ ने मवेशी का शिकार किया है, अब तक बाघ  सिरसी , भाटा, बरम बाबा, चौपाल सहित दर्जन भर गांव में मूवमेंट कर चुका है।

अचानक से रहवास इलाकों में बाघ के मूमेंट और चहल कदमी से हकम्प, वन बिभाग की टीम रह वासियों को जागरूक करने में जुटी, रात दिन बराबर ग्रामीण सहित शहरी इलाकों में वन विभाग की टीम पेट्रोलिंग कर लोगों को सजग और सचेत रहने की दे रही है हिदायत, संजय टाइगर रिजर्व इलाके से भटक कर बाघ पहुँचा है रहवास इलाकें, सीधी वन परिक्षेत्र का है पूरा मामला।।

Share.
Leave A Reply