Delhi Airport accident
नई दिल्ली। नई दिल्ली के एयरपोर्ट पर सुबह बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। कई अन्य इसमें घायल हुए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल एक पर यह हादसा हुआ है। मंत्री ने एक व्यक्ति के मरने की पुष्टि की है और कहा है कि मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए एवं घायलों को तीन-तीन लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
एक दिन पहले ही मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी इसी तरह का हादसा हुआ था। जहां पर एक कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। लगातार दो दिन में देश के प्रमुख दो एयरपोर्ट पर इस तरह से हादसे होने पर गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि हाल ही में इनका लोकार्पण कराया गया है, जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी होना चाहिए।