Blue drum case Rewa
रीवा। यूपी के मेरठ में हुई घटना के बाद अब रीवा में ड्रम की धमकी सामने आई है। पत्नी द्वारा पति को जान से मारने की धमकी दी गई है जिसकी शिकायत पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर की है। उसने पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मनगवां थाने के बसेड़ा गांव निवासी हीरालाल साकेत पिता राजभान साकेत जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत की है।
पीडि़त के मुताबिक उसकी शादी वर्ष 2015 में हुई थी और उसके तीन बच्चे है। पत्नी पिछले कई वर्षों से सास-ससुर सहित अन्य लोगों के साथ विवाद कर रही है। मोबाइल में देर रात तक किसी से बात करती है और विरोध करने पर विवाद कर जान से मारने की धमकी देती है। मेरठ की घटना की तरह वह ड्रम की धमकी हमें देती है। वह अक्सर बिना बताए मायके चली जाती है और अपनी इच्छा से वापस आ जाती है। पीडि़त द्वारा किसी हरकतों का विरोध किया जाता है तो वह ड्रम की ओर इशारा करती है। पत्नी की धमकियों वह काफी डरा हुआ है और अपने बच्चों को लेकर भटक रहा है।
————–