Air Taxi Flyola Madhya Pradesh

रीवा। पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा के तहत रीवा से एयर टैक्सी की शुरुआत हो गई। पहले दिन रीवा एयरपोर्ट में यात्रियों के स्वागत के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक दिव्यराज सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। भोपाल से जबलपुर के रास्ते रीवा तक आने वाले यात्रियों के साथ रीवा से सिंगरौली जा रहे यात्रियों का स्वागत किया गया। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को सिंगरौली के लिए रवाना किया।

एयर टैक्सी की प्रथम यात्रा में रीवा से 6 यात्रियों को सिंगरौली जाने का अवसर मिला। इन्हें बोर्डिंग पास भी शुक्ला ने प्रदान किया। इस अवसर पर रीवा एयरपोर्ट में आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि हवाई सफर की सुविधा से विन्ध्य विकास की उड़ान भरेगा। एयरटैक्सी की सुविधा अभी शुरू हो रही है, यह वैकल्पिक सुविधा है। प्रधानमंत्री मोदी के आगामी सौ दिवसों के कार्यक्रम में रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण शामिल भी है। इसके लोकार्पण की सभी बाधाएं एक सप्ताह में दूर कर दी जाएंगी। अगले महीने भव्य समारोह में रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा। प्रारंभिक तौर पर रीवा से भोपाल के लिए 72 सीटर हवाई जहाज से आने जाने की सुविधा मिलेगी। इसका दिल्ली, इंदौर, बंगलौर तथा अन्य बड़े शहरों तक विस्तार किया जाएगा।

समारोह में नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, कमिश्नर गोपाल चन्द्र डाड, आईजी एमएस सिकरवार, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे, आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।


एयर एंबुलेंस सुविधा भी शुरू है, उसका लाभ
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दो दिन पूर्व एयर एंबुलेंस सेवा का भी शुभारंभ किया है। अब आयुष्मान कार्डधारी गरीबों को भी हेलीकाप्टर और हवाई जहाज से रीवा से अन्य शहरों के बड़े अस्पताल जाने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सरकार हवाई सेवा देने वाली कंपनी को 22 करोड़ रुपए हर साल भुगतान करेगी। अब गरीब रोगी भी एयर एंबुलेंस का लाभ ले सकेगा।


विधायक दिव्यराज भी यात्री बनकर पहुंचे
सिरमौर विधायक दिव्यराज भी पहले दिन भोपाल से रीवा तक यात्री के रूप में पहुंचे। उनका स्वागत उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा सहित अन्य ने किया। भोपाल से आए अन्य यात्रियों का भी स्वागत किया गया। इस दौरान हवाई सेवा देने वाली फ्लाईओला कंपनी के सीएमडी एसराम ओला भी भोपाल से रीवा पहुंचे और स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए।

सवा घंटे की देरी से रवाना
रीवा में निर्धारित समय से करीब सवा घंटे की देरी से प्लेन सिंगरौली के लिए रवाना हुई। इसे दोपहर साढ़े १२ बजे रीवा पहुंचना था लेकिन करीब घंटे भर की देरी से पहुंची। इसके बाद स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जाने के बाद दोपहर दो बजे रीवा से सिंगरौली के लिए रवाना किया गया। जबकि रीवा से १२.४५ बजे सिंगरौली रवाना होने का समय रखा गया था।

एसी खराब होने से हुई परेशानी
एयरपोर्ट का एसी खराब होने की वजह से काफी देर तक गर्मी में वहां पर लोग व्याकुल होते रहे। बड़ी मशक्कत के बाद कुछ हिस्सों में बाद में चलाई गई। साथ ही पानी की समस्या भी रही। परिसर में लगा आरओ खराब होने से लोगों को पानी भी नहीं मिल पाया। जिसके चलते कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के साथ ड्यूटी करने वाले सुरक्षाकर्मी भी परेशान हुए।

यात्रियों में पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा को लेकर दिखा उत्साह

यह रीवा के लिए बड़ी उपलब्धि है। पता चला कि सिंगरौली के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो गई है तो टिकट बुक करा लिया। वहां जाना ही था, बस में कई घंटे का समय लगता है। अन्य शहरों में भी जल्दी पहुंचने के लिए अच्छी सुविधा शुरू हो गई है। आने वाले समय में हवाई सेवा का और विस्तार रीवा में होना है।
अनिल तिवारी, सिंगरौली के यात्री

दो दिन पहले ही व्यवसाय के सिलसिले में रीवा आया था। पता चला कि हवाई सेवा शुरू हो रही है तो रुक गया, सोचा वापस जाना है तो प्लेन से ही जाएं। सड़क मार्ग बीच में खराब होने से बस से लंबा समय लगता है। यह सुविधा बड़ी राहत देगी। रीवा आने के बाद दूसरे शहरों में पहुंचने के अन्य साधन भी मिलेंगे।
सूर्य कुमार, सिंगरौली के लिए यात्री

—-

इस हवाई सेवा का नाम हमने दिल से दिल की यात्रा दिया है। इस रिश्ते को हम टूटने नहीं देंगे और सरकार का अच्छा सहयोग मिल रहा है। रीवा में आने वाले समय में 19 सीटर प्लेन चलाने का विचार है। अभी दिल्ली-एनसीआर में फ्लाईंग कार शुरू कर रहे हैं, बाद में इसे मध्यप्रदेश में भी शुरू करेंगे।
एस राम ओला, सीएमडी ओला ग्रुप
—-
तीसरे कार्यकाल का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम हवाई सेवा का है। यह मेरे जीवन में सुखद दिन है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने रीवा के विकास की जो शुरुआत की थी, उसे सीएम मोहन यादव आगे बढ़ा रहे हैं। आने वाले दिनों में एयरपोर्ट का लोकार्पण होगा और बड़े शहरों से रीवा जुड़ जाएगा।
जनार्दन मिश्रा, सांसद
—-
हवाई सेवा का पहले दिन यात्री बनने का अवसर हमें भी मिला। भोपाल से रीवा तक का सफर तय किया है। यह तो अभी ट्रेलर है, रीवा से बड़े विमान भी जल्द उड़ेंगे। वंदे भारत सहित आधुनिक ट्रेन सुविधा हो या सड़क मार्ग, रीवा हर क्षेत्र में आगे है। अब हवाई सेवा भी शुरू हो रही है। यही कहूंगा कि अभी तो पंख निकले हैं, उडऩा बाकी है।
दिव्यराज सिंह, विधायक सिरमौर(भोपाल से आए यात्री)
—-
पीएमश्री योजना के तहत एयर टैक्सी शुरू की गई है। रीवा एयरपोर्ट को लेकर कुछ तकनीकी अड़चनें थीं। 37 हजार लीटर फ्यूल हटाने का निर्देश जारी हुआ है। सप्ताह भर के भीतर लाइसेंस से जुड़ी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। प्रधानमंत्री के सौ दिन की कार्ययोजना में रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण भी है। प्रयास होगा कि अगले महीने भव्य लोकार्पण किया जाए।
राजेन्द्र शुक्ला, उप मुख्यमंत्री
————-

Share.
Leave A Reply