Akshay Kumar सुपरस्टार अक्षय कुमार की कई पिक्चर बड़े पर्दे पर आने वाली हैं। जिनके साथ एक्टर ने अगले दो सालों की प्लानिंग कर ली है। इन फिल्मों में ज्यादातर कॉमेडी फिल्में मौजूद हैं। इसकी शुरुआत ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) से होने जा रही है। इसके अलावा चार और फिल्में आने वाली हैं लेकिन फिर भी अक्षय कुमार रुकने का नाम नहीं ले रहे। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी लाजवाब कॉमिक टाइमिंग से बार-बार दर्शकों का दिल जीतते रहे हैं। फिल्म एक्शन हो या फिर रोमांटिक ड्रामा। अक्षय कुमार का ये अंदाज हर बार दिख ही जाता है।
पिक्चर में एक न एक सीन ऐसा जरूर होता है, जो साबित करता है कि आखिर क्यों अक्षय कुमार कॉमेडी फिल्मों के लिए बेस्ट च्वाइस हैं। इन कॉमेडी फिल्मों के साथ अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तगड़ा कलेक्शन किया है।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan), ‘सरफिरा’ (Sarfira), ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again), ‘स्काई फोर्स’ (Sky Force), ‘वेलकम टू द जंगल’ (Welcome to the Jungle)। इनमें से कुछ फिल्मों में अक्षय कुमार का कैमियो होने वाला है। हालांकि, अब भी कई फिल्मों का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

Share.
Leave A Reply