Anant Ambani Pre-wedding: पाप स्टार रिहाना ने लूटी महफिल। कार्यक्रम में आए मेहमान अपने आप को रोक नहीं पाए और रिहाना के परफॉर्मेंस पर वह भी झूमने लगे । इस कार्यक्रम में दुनिया के कई देशों के बड़े दिग्गज और उद्योगपति शामिल हुए थे। रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी के बेटे की प्री वेडिंग में पॉप स्टार रिहाना को बुलाया गया था। इसके लिए रिलायंस ग्रुप ने उन्हें 74 करोड रुपए की बड़ी रकम दी है । कहा जा रहा है कि यह देश की सबसे महंगी स्टेज पर परफॉर्मेंस में से एक है। रिहाना के परफॉर्मेंस में अंबानी परिवार भी झूमता हुआ नजर आया।
पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे की प्री वेडिंग में अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया। उनके शानदार शो के वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर छाए हैं। इसी बीच रिहाना का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में वो दो लड़कों के साथ नजर आ रही हैं।

ये वीडियो रिहाना के इंडिया आने का है इसमें वो पैप्स के साथ फोटो क्लिक करती दिख रही हैं। बॉलीवुड सेलेब्स पैप्स से दूर भागते हैं, लेकिन रिहाना ने उनको गले लगा उनके साथ फोटो क्लिक करवाई। उनका ये अंदाज लोगों को भा गया। अब रिहाना का ये वीडियो धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है।