Thursday, September 19

रीवा। रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डायलिसिस यूनिट बंद कर दी गई है। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में मरीजों के उपचार पर असर पड़ेगा। अस्पताल प्रबंधन ने अब तक इसके कारणों का खुलासा नहीं किया है। अस्पताल के नोटिस बोर्ड पर सूचना जारी कर दी गई है कि मरीज अपनी सुविधा के लिए बाहर जा सकते हैं।

रीवा में हर दिन डायलिसिस के लिए रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मैहर, पन्ना, शहडोल सहित कई अन्य जिलों से सैकड़ों मरीज आते हैं। अस्पताल पहुंचे मरीजों ने नोटिस देखकर चिंता जाहिर की है और कहा है कि अब वह अचानक कहां जाएं।

मरीज लेकर पहुंचे अंबुज मिश्रा ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा नोटिस बोर्ड में लिखा गया है कि 16 सितंबर से डायलिसिस यूनिट को 1 हफ्ते के लिए बंद किया जा रहा है। कारण का तो पता नहीं पर वहा जो मरीज डेलिसिस करवाने जाते है जिनका डेलेसिस हर दूसरे दिन होता है। उनके लिए तो ये हॉस्पिटल की नोटिस आखिरी नोटिस हो सकती है।

Share.
Leave A Reply