रीवा। लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना इकाई रीवा ने रायपुर कर्चुलियान में एक लेखापाल को ५० हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से रिश्वत की ली गई रकम भी जब्त कर ली गई है।
कुछ दिन पहले ही सुरसा खुर्द(रायपुर कर्चुलियान) निवासी वीरेन्द्र कुमार शर्मा ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया था कि उनका काम करने के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है। इस शिकायत को लोकायुक्त की टीम ने तस्दीक किया और कार्रवाई के लिए टीम भेजी गई।
रायपुर कर्चुलियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने टीन शेड के नीचे वाहन पार्किंग के पास विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लेखापाल दयाशंकर अवस्थी ने बुलाया था। जैसे ही रिश्वत की 50 हजार रुपए की रकम वीरेन्द्र कुमार शर्मा ने दिया, उसके आसपास ही सिविल डे्रस में मौजूद लोकायुक्त के अधिकारी पहुंच गए और आरोपी लेखापाल दयाशंकर अवस्थी को धर दबोचा।
पहले तो आरोपी इस बात से इंकार करता रहा कि यह उसने रिश्वत ली है। उसका कहना था कि उसे जानबूझकर फंसाया जा रहा है। जबरदस्ती रुपए दिए गए और ट्रैप कराया जा रहा है। जब लोकायुक्त के अधिकारियों ने आरोपी द्वारा रिश्वत की मांग करने वाला आडियो सुनाया तो वह समझ गया कि उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। इस कारण फिर उसने लोकायुक्त की प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा नहीं डाली।
– ट्रेजरी को जानकारी भेजने के बदले मांगी रिश्वत
ट्रैप कार्रवाई में पहुंचे लोकायुक्त के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी दयाशंकर अवस्थी ने शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार शर्मा से उनके रिटायरमेंट के बाद अर्जित अवकाश नगदीकारण के बिल ट्रेजरी में लगाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। इसके लिए वह लंबे समय से परेशान कर रहा था और यह धमकी भी दे रहा था कि यदि रिश्वत नहीं देंगे तो बड़ा आर्थिक नुकसान करा देगा। लगातार परेशान किए जाने की वजह से शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और ट्रैप कार्रवाई हुई।
—
डेढ़ लाख की मांगी थी रिश्वत
आरोपी लेखापाल रिटायर्ड कर्मचारी को परेशानी कर काम रोक रहा था। शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार शर्मा से 1.50 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिसमें से पहली किस्त 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया। यह कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में हुई। साथ में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार एवं राजेश खेड़े सहित 15 सदस्यीय टीम में शामिल सदस्य मौजूद रहे।